Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BGT 2024-25: बैटिंग पोजीशन में बदलाव से लेकर बैकअप प्‍लान की कमी तक, अब भारत को रोहित-विराट से आगे सोचने की जरूरत

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली है। कंगारू टीम ने 5 मैचों की सीरीज में भारत को 3-1 से हराकर 10 साल बाद सीरीज पर कब्‍जा जमाया। भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट जीता था। इसके अलावा तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। भारत के पास सिडनी टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 05 Jan 2025 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम को सिडनी टेस्‍ट में मिली हार। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई। 5 मैचों की इस सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच गई। दूसरी ओर भारतीय टीम लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारत की हार की कारण क्‍या रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब बल्‍लेबाजी

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय बल्‍लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्‍गज भी फेल रहे। रोहित ने 3 मैच की 5 पारियों में 31 रन बनाए। दूसरी विराट कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 190 रन जड़े। इस दौरान उन्‍होंने 1 शतक भी लगाया। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 5 मुकाबलों में 255 रन, केएल राहुल ने 276 रन और नीतीश रेड्डी ने 298 रन बनाए।

    खराब कप्‍तानी

    • 5 मैचों की सीरीज के पहले और आखिरी टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह ने कप्‍तानी की।
    • इसके अलावा 3 टेस्‍ट में रोहित शर्मा ने टीम का नेतृत्‍व किया।
    • पूरी सीरीज में भारत की ओर से खराब कप्‍तानी देखने को मिली।
    • प्‍लेइंग 11 का सही चयन देखने को नहीं मिला।
    • बैटिंग ऑर्डर में लगातार बदलाव किए गए।
    • इसके अलावा कितने स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है यह भी स्‍पष्‍ट नहीं था।
    • भारतीय कप्‍तान पिच को पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रहे।

    बुमराह पड़े अकेले

    पूरी सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वह बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्‍यादा विकट चटकाने वाले गेंदबाज बने। उन्‍होंने 5 मुकाबलों में 32 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, बुमराह को अन्‍य भारतीय गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। सिराज ने 20, प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 6, आकशदीप-नीतीश रेड्डी ने 5-5 और रवींद्र जडेजा-हर्षित राणा ने 4-4 शिकार किए।

    यूनिट के तौर पर प्रदर्शन नहीं

    भारतीय टीम एक यूनिट के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पाई। किसी मैच में कोई खिलाड़ी चल गया तो किसी अन्‍य मैच को कोई दूसरा प्‍लेयर रन बना दिया। ऐसे में टीम एक यूनिट के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले टेस्‍ट में यशस्‍वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) ने शतक लगाया।

    दूसरे टेस्‍ट में बुमराह और सिराज ने 4-4 विकेट लिए। तीसरे टेस्‍ट में केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने फिफ्टी लगाई। साथ ही बुमराह ने 6 विकेट लिए। चौथे टेस्‍ट में नीतीश रेड्डी ने 114 रन की और यशस्‍वी जायसवाल ने 4 रन की पारी खेली। आखिरी टेस्‍ट में ऋषभ पंत (61) ने अर्धशतक लगाया।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में मनमुटाव की खबरों पर Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मेरा काम खुश रखना...

    बैकअप प्‍लान की कमी

    पहले टेस्‍ट को छोड़ दें तो अन्‍य 4 मुकाबलों में भारतीय टीम एक्‍शन से बाहर ही नजर आई। टीम हर समय अपने प्‍लान को लागू करने में फेल रही। इतना ही नहीं टीम के पास बैकअप प्‍लान की भी कमी नजर आई। ऐसे में भारतीय टीम को हार से उबरने का मौका तक नहीं मिला।

    ये भी पढ़ें: गंभीर बोले- हर किसी को डोमेस्टिक खेलना चाहिए, जानें विराट और रोहित ने कितने साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट