Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICC Women's Odi World cup: प्रतिका रावल की जगह कौन करेगा ओपनिंग? ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 07:58 PM (IST)

    भारतीय टीम को मौजूदा आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप में जोरदार झटका लगा है। प्रतिका रावल टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि प्रतिका रावल की जगह ओपनिंग की जिम्‍मेदारी कौन संभालेगा। रेस में ये 3 नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

    Hero Image

    प्रतिका रावल

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल मैच से पहले जोरदार झटका लगा है। ओपनर प्रतिका रावल टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। प्रतिका को बांग्‍लादेश के खिलाफ रविवार को लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ना है। रावल की गैरमौजूदगी टीम के लिए जोरदार झटका है, जो कि शानदार फॉर्म में चल रही थीं। चलिए जानते हैं कि प्रतिका रावल की जगह ओपनिंग करने की जिम्‍मेदारी कौन उठा सकता है। ये 3 दावेदार सबसे मजबूत माने जा रहे हैं।

    1) हरलीन देओल - हरलीन देओल महिला वनडे में भारत के लिए नंबर-3 पर खेल रही हैं। 27 साल की चंडीगढ़ की खिलाड़ी ने वनडे में भारत के लिए कभी ओपनिंग नहीं की है। मगर वो स्‍मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करने की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि देओल को नई गेंद का सामना करने की आदत है।

    2) अमनजोत कौर - भारतीय टीम की ऑलराउंडर अमनजोत कौर भी ओपनिंग की मजबूत दावेदार हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ उन्‍होंने मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की थी। एक बार फिर कौर को ओपनिंग की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। उनके टॉप ऑर्डर में खेलने से भारतीय टीम छह गेंदबाजी विकल्‍प पर गौर कर सकती है।

    3) जेमिमा रोड्रिग्‍ज - मुंबई की जेमिमा रोड्रिग्‍ज इस समय पांचवें नंबर पर खेल रही हैं। हालांकि, जेमिमा ने अपने वनडे करियर की शुरुआत बतौर ओपनर ही शुरू की थी। ओपनिंग पर आकर जेमिमा ने 18 पारियों में 381 रन बनाए थे। जेमिमा भारत की भरोसेमंद महिला बैटर हैं और ऐसे में उन्‍हें ओपनिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- भारतीय टीम की खिताबी उम्‍मीदों को लगा करारा झटका, चोटिल Pratika Rawal हुईं वनडे वर्ल्‍ड कप से बाहर

    यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: प्रतिका रावल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, वनडे में हासिल की बड़ी उपलब्धि