IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक की सुनील गावस्कर की बराबरी, इस खास लिस्ट में लिखवाया नाम
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शतक जमाकर सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। उन्होंने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में यह शतक ठोका जो इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है। यशस्वी ने 118 रन बनाए जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है जिससे वह गावस्कर के बराबर पहुंच गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शतक जमाया है। उन्होंने ये शतक द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में ठोका है और इसी के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। ये यशस्वी का इस सीरीज में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था।
यशस्वी ने जोश टंग की गेंद पर ओवरटन के हाथों लपके जाने से पहले 118 रन बनाए। अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 164 गेंदों का सामना किया और 14 चौके तथा दो छक्कों की मदद से बेहतरीन पारी खेली।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: करुण नायर ने खेल ली अपनी आखिरी पारी, इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म!
इस मामले में की बराबरी
यशस्वी का ये टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ ये उनका चौथा शतक है। इससे पहले साल 2024 में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब यशस्वी ने दो शतक जमाए थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय ओपनरों की सूची में सुनील गावस्कर के बराबर पहुंच गए हैं। गावस्कर ने भी बतौर ओपनर इंग्लैंड के खिलाफ चार शतक जमाए हैं। इन दोनों से पहले केएल राहुल हैं जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ बतौर ओपनर पांच शतक हैं।
सुनील गावस्कर और यशस्वी के साथ रोहित शर्मा भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर के तौर पर चार शतक जमाए हैं। यशस्वी सिर्फ 23 साल के हैं और उनके पास राहुल से आगे जाने का भी मौका है।
इंग्लैंड ने की रोकने की कोशिश
इस बीच इंग्लैंड ने यशस्वी को रोकने की तमाम कोशिशें की जो सभी फेल रहीं। पहला सेशन खत्म होने के बाद जब यशस्वी और कप्तान शुभमन गिल वापस जा रहे थे तब इंग्लैंड के बेन डकेट और जैक क्रॉली ने उन्हें परेशान किया और लड़ाई करने की कोशिश की ताकि वह अपना फोकस खो बैठें। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक ठोक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।