Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final: कगिसो रबाडा ने रिकॉर्ड्स बुक को हिला डाला, महान जैक्‍स कैलिस को इस मामले में पछाड़ा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:54 AM (IST)

    कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। रबाडा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2025 में दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए और महान जैक्‍स कैलिस को पीछे छोड़ दिया। रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्‍थान पर पहुंचे। रबाडा ने अपने 242वें अंतरराष्‍ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

    Hero Image
    कगिसो रबाडा ने जैक्‍स कैलिस को पीछे छोड़ा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2025 अब तक शानदार बीता है। रबाडा ने मैच में अब तक कुल 8 विकेट चटकाए और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में रबाडा ने पहली पारी में 51 रन देकर पांच विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरी पारी में रबाडा का कहर जारी रहा और उन्‍होंने दूसरे दिन के स्‍टंप्‍स तक 11 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके। रबाडा ने दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन (22), उस्‍मान ख्‍वाजा (6) और कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया।

    कैलिस को पीछे छोड़ा

    इस दौरान कगिसो रबाडा ने एक बेहद खास उपलब्धि हासिल की। वो दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवें सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। रबाडा ने पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस को पीछे छोड़ते हुए उपलब्धि अपने नाम की।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: ला‌र्ड्स में दूसरे दिन भी विकेटों की पतझड़, ऑस्‍ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत

    30 साल के रबाडा ने अपने 242वें अंतरराष्‍ट्रीय मैच में 574 विकेट चटकाए। उन्‍होंने जैक्‍स कैलिस को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 513 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में 572 विकेट झटके थे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड शॉन पोलक के नाम दर्ज है। पोलक ने 414 मैचों में 823 विकेट चटकाए।

    दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय विकेट

    • 823 विकेट - शॉन पोलक
    • 697 विकेट - डेल स्‍टेन
    • 661 विकेट - मखाया नतिनी
    • 602 विकेट - एलेन डोनाल्‍ड
    • 574 विकेट - कगिसो रबाडा
    • 572 विकेट - जैक्‍स कैलिस
    • 535 विकेट - मोर्ने मोर्केल

    दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका

    बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2025 इस समय बराबरी पर चल रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर ढेर हो गई। इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त मिली।

    दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 144/8 का स्‍कोर बनाकर प्रोटियाज टीम पर 218 रन की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के पास टेस्‍ट जीतकर इतिहास रचने का शानदार मौका है। अगर ऑस्‍ट्रेलिया जीता को खिताब की सफल रक्षा करने वाला देश बन जाएगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार चैंपियन बनने को बेकरार होगा।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: Kagiso Rabada ने गेंद से मचाया कोहराम, 1-2 नहीं बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड