Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: ला‌र्ड्स में दूसरे दिन भी विकेटों की पतझड़, ऑस्‍ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:34 PM (IST)

    ऐतिहासिक ला‌र्ड्स मैदान पर खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को भी गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी ने जहां दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर समेट दी तो लुंगी नगिदी और कैगिसो रबादा ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। पहले दिन जहां 14 विकेट गिरे तो दूसरे दिन भी इतने ही विकेट गिरे।

    Hero Image
    दूसरी पारी में ऑस्‍ट्र‍ेलिया के 8 विकेट गिरे। इमेज- एक्‍स

    एपी, लंदन। ऐतिहासिक ला‌र्ड्स मैदान पर खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को भी गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी ने जहां दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर समेट दी तो लुंगी नगिदी और कैगिसो रबादा ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। पहले दिन जहां 14 विकेट गिरे तो दूसरे दिन भी इतने ही विकेट गिरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 144 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 218 रन की कर ली है। मिशेल स्टार्क (16) और नाथन लियोन (1) क्रीज पर हैं। अभी तीन दिन का खेल शेष है, लेकिन जिस तरह से विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है, उम्मीद है कि परिणाम शुक्रवार को ही आ सकता है।

    कप्तान कमिंस का कमाल

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को अपनी घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने छह विकेट छटके और टीम को 74 रन की अहम बढ़त दिला दी। 57.1 ओवर में आलआउट हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए डेविड बेडिघम ने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जबकि कप्तान तेंबा बावूमा ने 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका।

    कमिंस ने 18.1 ओवर में छह विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट भी पूरे कर लिए। वह ला‌र्ड्स में पांच विकेट लेने वाले 1982 के बाद पहले तेज गेंदबाज कप्तान बन गए, जिनका नाम अब 'आनर्स बोर्ड' पर दर्ज होगा। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के आठवें गेंदबाज हैं, जिनके नाम 300 टेस्ट विकेट हो गए हैं। कप्तान कमिंस को मिशेल स्टार्क (2/41) और जोश हेजलवुड (1/27) से भी बेहतरीन सहयोग मिला।

    यह भी पढ़ें: Pat Cummins ने एक बार फिर फाइनल में बिखेरा जलवा, 'छक्‍का' जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर

    दोपहर के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए। काइल वर्नेन को कमिंस ने एलबीडब्ल्यू किया और फिर मार्को यानसेन को कैच आउट कराकर टीम को लगातार झटके दिए। कमिंस ने डेविड बेडिघम को विकेट के पीछे कैच करवाकर पारी का पांचवां शिकार किया।

    इसके बाद केशव महाराज रन आउट हुए और अंत में रबादा को डीप मिडविकेट पर कैच करवाकर कमिंस ने अपना छठा विकेट भी हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पांच विकेट केवल 18 रन के भीतर गंवा दिए थे। ला‌र्ड्स पर टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले कमिंस केवल चौथे कप्तान हैं।

    नगिदी, रबादा ने कराई वापसी

    पहली पारी में बढ़त के बाद उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए भी शुरुआत बेहद खराब रही। बुधवार को पांच विकेट लेने वाले रबादा ने चाय से पहले ही उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आउट किया। इसके बाद लुंगी नगिदी ने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को ढहा दिया। नगिदी ने पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ और बेयू वेवस्टर को आउट करने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का विकेट लिया।

    टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे लाबुशेन को जेनसेन ने आउट किया और मुल्डर ने हेड को बोल्ड किया। आस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट 73 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन एलेक्स कैरी (43) और स्टार्क (नाबाद 16) ने आठवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके टीम की कुल बढ़त को 200 रन के पार पहुंचाया।

    बेडिघम और बावूमा ने संभाली पारी

    दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन ही केवल 43 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और टीम संकट में दिख रही है। दूसरे दिन बावूमा और बेडिघम ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन की अहम साझेदारी की। पहले सत्र की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने केवल एक विकेट गंवाया। बावूमा ने स्टार्क के ओवर में दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 24वें ओवर में 50 के पार पहुंचाया। बेडिघम ने भी 27वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ दिन का पहला चौका जमाया।

    इसके अगले ओवर में कप्तान बावुमा को जोश हेजलवुड की इन स्विंग गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिया गया, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया। रीप्ले में बल्ले और पैड के बीच गैप था, और अल्ट्राएज पर स्पाइक भी दिखा, जिससे वह बच गए। बावुमा और बेडिघम ने 34वें ओवर में अपनी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

    हालांकि इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने बावुमा को शानदार गेंद पर आउट किया, जिसे मर्नस लाबुशेन ने कवर में शानदार कैच के साथ लपका। बावुमा ने 84 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद काइल वेरेन मैदान पर आए और बेडिघम के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

    यह भी पढ़ें: 145 साल और 561 टेस्‍ट में पहली बार बना अजब रिकॉर्ड, WTC Final 2025 को कभी भूल नहीं पाएंगे क्रिकेट फैंस!