Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: Kagiso Rabada ने गेंद से मचाया कोहराम, 1-2 नहीं बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकबला लंदन में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा वाबुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलिया टीम 212 रन पर ही सिमट गई।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:24 PM (IST)
    Hero Image
    कगिसो रबाडा ने 5 विकेट चटकाए। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकबला लंदन में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा वाबुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलिया टीम 212 रन पर ही सिमट गई। कगिसो रबाडा की गेंदबाजी की चलते ही ऐसा संभव हो पाया। उन्‍होंने 15.4 ओवर गेंदबाजी की और 3.30 की इकॉनमी से 55 देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही रबाडा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रबाडा अब टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्‍ट में टॉप पर तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन हैं। स्‍टेन ने टेस्‍ट में 439 विकेट चटकाए थे। लिस्‍ट मे दूसरे नंबर पर शॉन पोलक और तीसरे मखाया एनटिनी हैं। इतना ही नहीं रबाडा WTC फाइनल में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने काइल जैमीसन की बराबरी कर ही है। जैमीसन ने 2021 में भारतीय टीम के खिलाफ पंजा खोला था।

    टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट

    • 439 - डेल स्टेन
    • 421 - शॉन पोलक
    • 390 - मखाया एनटिनी
    • 331 - कगिसो रबाडा
    • 330 - एलन डोनाल्ड
    • 309 - मोर्ने मोर्केल

    लॉर्ड्स में न्‍यूट्रल टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • शेन वॉटसन - 5/40 बनाम पाकिस्‍तान, 2010
    • मार्कस नॉर्थ - 6/55 बनाम पाकिस्‍तान, 2010
    • कागिसो रबाडा - 5/51 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2025

    लॉर्ड्स में टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट

    • 18*: कागिसो रबाडा
    • 15: मोर्ने मोर्केल
    • 12: एलन डोनाल्ड
    • 11: सिड पेग्लर
    • 10: मखाया एनटिनी
    • 10: वर्नोन फिलेंडर

    ये भी पढ़ें: स्‍टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर बल्‍ले से किया तांडव, WTC Final में ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्‍लेबाज

    लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी

    • एलन डोनाल्ड
    • मखाया एनटिनी
    • कागिसो रबाडा

    WTC फाइनल में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • काइल जैमीसन - 5/31 बनाम भारत, 2021
    • कगिसो रबाडा - 5/51 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2025

    ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: काइल वेरिन ने एक हाथ से लपका यादगार कैच, ट्रेविस हेड को सस्‍ते में जाना पड़ा पवेलियन