Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final: शून्य से शतक जड़ने तक..., Aiden Markram का लॉर्ड्स पर ऐतिहासिक कारनामा; तोड़े कई कीर्तिमान

    डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 213/2 रहा। तीसरे दिन की शुरुआत अफ्रीकी टीम के लिए निराशाजनक रही लेकिन एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेलकर इस निराशाजनत शुरुआत को बेहतरीन अंत में बदल दिया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    Aiden Markram ने लॉर्ड्स के मैदान पर ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aiden Markram: डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 213/2 रहा। तीसरे दिन की शुरुआत अफ्रीकी टीम के लिए निराशाजनक रही, लेकिन एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेलकर इस निराशाजनत शुरुआत को बेहतरीन अंत में बदल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले मार्करम ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने शतक जड़कर उन आलोचना करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाजा भी जड़ा। वहीं, उनके शतक ने दक्षिण अफ्रीका को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऐतिहासिक जीत के करीब ही नहीं पहुंचाया, बल्कि कई कीर्तिमान भी तोड़ डाले।

    Aiden Markram ने लॉर्ड्स के मैदान पर ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक

    WTC Final 2025 के तीसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा था। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच 59 रन की मजबूत साझेदारी ने उनकी बढ़त को और बढ़ा दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला।

    यह बल्लेबाजी के लिए पहले के दिनों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति थी। तीसरे दिन के खेल में तीसरे ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने रेयान रिकेल्टन को आउट कर दिया था, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) क्रीज पर टिक गए।

    उन्होंने तीसरे दिन के स्टंप्स से पहले अपना शतक पूरा किया। अब अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन की दरकार है और उसके अभी 8 विकेट बचे हैं। मार्करम 159 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद है। उन्होंने इस शतक से कई रिकॉर्ड्स तबाह किए। 

    यह भी पढ़ें: अगले तीन WTC Final की मेजबानी को लेकर भारत और इस देश में टक्कर, ICC को लेना होगा मुश्किल फैसला

    • WTC Final में ये पहली बार हुआ, जब खिताबी मैच की चौथी पारी में किसी बल्लेबाज ने शतक ठोका। ये कारनामा एडेन मार्करम ने कर दिखाया। इससे पहले खिताबी मैच की चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर 52 रन था, जो केन विलियमसन ने 2021 में भारत के खिलाफ बनाया था।
    • लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में बतौर अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वह पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ 5 ही विदेशी बल्लेबाज के नाम यहां चौथी पारीमें शतक जड़ने का रिकॉर्ड था, जिसमें गॉर्डन, ग्रीनेज, रॉय फ्रेडेरिक्स, माइकल क्लार्क, अजीत अगरकर और डॉन ब्रैडमैन शामिल हैं। 

    • एडेन मार्करम आईसीसी इवेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
    • एडेन मार्करम का यह टेस्ट में 8वां शतक रहा, जिसमें से तीन शतक उनके चौथी पारी में आए हैं। ओपनिंग करते हुए टेस्ट में चौथी पारी में 3 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले वह सिर्फ 7वें बल्लेबाज हैं। सुनील गावस्कर और ग्रीन स्मिथ ने 4-4 शतक लगाए हैं। वहीं हरबर्ट सुटक्लिफ, जेफ्री बॉयकॉट, ग्राहम गूच और गॉर्डन ग्रीनेज के नाम मार्करम के बराबर 3-3 शतक हैं।
    • डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में पहली पारी में एडेन मार्करम का खाता नहीं खुला था। मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ डाला। ऐसे में वह लॉर्ड्स के मैदान पर एक ही मैच में डक और शतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। मिस्बाह उल हक ने आखिरी बार 2016 में इस मैदान पर डक और शतक लगाया था।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 AUS vs SA: एडेन मार्करम और बावुमा बने ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत, साउथ अफ्रीका को पहुंचा जीत के करीब