Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले तीन WTC Final की मेजबानी को लेकर भारत और इस देश में टक्कर, ICC को लेना होगा मुश्किल फैसला

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Upadhyay
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन फाइनल की मेजबानी को लेकर भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर है। अभी तक इंग्लैंड ने ही तीनों फाइनल मैचों की मेजबानी की है लेकिन भारत भी इस चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी का इच्छुक है। वहीं ईसीबी फिर से मेजबानी चाहता है।

    Hero Image
    बीसीसीआई अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी का इच्छुक

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण, नई दिल्ली : अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की मेजबानी को लेकर इंग्लैंड और भारत में टक्कर है। डब्ल्यूटीसी की शुरुआत 2019 में हुई थी। अब तक हुए तीन फाइनल इंग्लैंड में ही हुए हैं। 2021 का मुकाबला साउथैंप्टन, 2023 का मैच ओवल और अभी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा फाइनल लॉर्ड्स में खेला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल कराने के पीछे एक सिद्धांत यह भी है कि वहां पर मेजबान टीम के नहीं खेलने पर भी स्टेडियम में भीड़ आती है। ऐसा दूसरे देशों में होना बहुत मुश्किल है। अब तक यहां हुए तीनों फाइनल में इंग्लिश टीम नहीं खेली है लेकिन फिर भी टिकटों की बिक्री में असर नहीं पड़ा। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच के तीसरे दिन लॉ‌र्ड्स पूरा भरा हुआ था। यह बताता है कि यहां के लोग अब भी पांच दिवसीय मैचों की बहुत पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर मौका मिलने पर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, टेस्‍ट सीरीज से पहले नायर ने किए कई खुलासे

    भारत भी है इच्छुक

    हालांकि भारत भी डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करना चाहता है और उसने आईसीसी की बैठकों में कई बार ऐसी इच्छा व्यक्त की है। वर्तमान में आईसीसी चेयरमैन जय शाह हैं जो पांच साल बीसीसीआई सचिव रह चुके हैं। बीसीसीआई सूत्र का कहना है कि हम अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेन्द्र मोदी स्टेडियम) में डब्ल्यूटीसी फाइनल कराना चाहते हैं। हालांकि यह पता चला है कि जय डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन लॉ‌र्ड्स में थे जहां पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मेजबानी से आईसीसी चेयरमैन को मौखिक तौर पर मना लिया है।

    ईसीबी सूत्रों का कहना है कि आईसीसी ने उसे अगले तीन फाइनल की मेजबानी सौंपे जाने को लेकर मौखिक रूप से सूचित कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस निर्णय को अगले महीने सिंगापुर में आईसीसी की वार्षिक बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा, लेकिन ईसीबी लॉ‌र्ड्स पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी 2025 के समाप्त होने के तुरंत बाद ही 2027 के डब्ल्यूटीसी फाइनल की योजना बनाना शुरू कर देगा। डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र की शुरुआत 20 जून को इंग्लैंड की पांच मैचों की सीरीज के साथ शुरुआत होगी। अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल 2027, 2029 और 2031 में होंगे।

    बीसीसीआई को नहीं है जानकारी

    बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि अभी हमें इस बारे में पता नहीं है कि अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल किसको दिए जा रहे हैं। जहां तक हमारी बात है तो हम भी उसे अपने यहां आयोजित कराने के पक्ष में हैं। ईसीबी को अभी ये तय करना है कि वह अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन का नाम ही प्रस्तावित करेगा या अन्य मैदानों पर भी इस पहल को ले जाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- इंग्लैंड पहुंचते ही नवर्स हो गए मोर्ने मोर्केल, टीम इंडिया को लेकर इस बात की सता रही है चिंता