Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final: Temba Bavuma तो निकले सरताज... साउथ अफ्रीका को दिलाई ऐतिहासिक जीत; रोहित-कोहली भी नहीं कर सके ऐसा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:19 PM (IST)

    Temba Bavuma WTC Final 2025 साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने आखिरकार वह कर दिखाया जिसका उनके देश को 27 सालों से इंतजार था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बावुमा ने न केवल अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई बल्कि चोकर्स के टैग को भी हमेशा के लिए मिटा दिया।

    Hero Image
    Temba Bavuma ने WTC Final 2025 में अपने नाम किए बड़े-बड़े कीर्तिमान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Temba Bavuma WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने आखिरकार वह कर दिखाया, जिसका उनके देश को 27 सालों से इंतजार था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025 Winner) फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर, बावुमा ने न केवल अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि 'चोकर्स' के टैग को भी हमेशा के लिए मिटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका की टीम ने 27 साल बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को ये शानदार जीत नसीब हुई।

    इस दौरान बावुमा ने फाइनल मैच में 36 और 66 रन की क्रमश: पारियां खेलकर टीम को मजबूती देने का काम किया। बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए इन पारियों को खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जो भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए। 

    Temba Bavuma ने WTC Final 2025 में अपने नाम किए बड़े-बड़े कीर्तिमान

    WTC Final 2025 में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (South Africa Skipper Temba Bavuma) की आज हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल समय में टीम को मजबूती देने का काम किया। खुद दर्द से कराहते हुए उन्होंने यागदार पारी खेली और अपना नाम रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज कराया। टेम्बा बतौर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित-विराट दोनों ही बतौर कप्तान फिफ्टी लगाने में नाकाम रहे, जबकि प्रोटियाज कप्तान ने 66 रन की पारी खेली।

    बतौर कप्तान WTC Final में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी

    66(134) – टेम्बा बावुमा, 2025

    52* (89) – केन विलियमसन, 2021

    44 (132) – विराट कोहली, 2021

    43 (60) – रोहित शर्मा, 2023

    चोटिल होने के बावजूद बावुमा ने मैदान नहीं छोड़ा 

    साउथ अफ्रीका की टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में WTC फाइनल 2025 खेला गया। इस मैच में जीत हासिल कर प्रोटियाज 27 साल बाद अपना पहला ICC खिताब जीतने में कामयाब रही। अफ्रीका की इस जीत का श्रेय एडेन मार्करम के साथ टेम्बा बावुमा को जाता है। बावुमा ने चोटिल होने क बाद भी मैदान नहीं छोड़ा और एडन मारक्रम के साथ मिलकर 147 रन की साझेदारी बनी।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: दर्द से कराह रहे थे Temba Bavuma पर रुके नहीं, फाइनल में खेली यादगार पारी; बनाया खास रिकॉर्ड

    बता दें कि जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 90 रन था तो कप्तान बवुमा चोटिल हो गए थे। रन लेते वक्त उनकी पैर में खिंचाव महसूस हुआ था और वो जमीन पर बैठ गए थे। इसके तुरंत बाद फिजियो की टीम मैदान पर पहुंची थी। उन्होंने इसके बावजूद दर्द से जूझते हुए रन बनाए और ये पता चला कि उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई हैं। 

    Temba Bavuma कप्तानी के मामले में निकले इन दिग्गजों से आगे

    • कप्तानी के मामले में टेम्बा बावुमा शानदार रहे। उन्होंने 2023-25 WTC Cycle के दौरान 10 मैच में से 9 मैच जीते। इस तरह किसी डब्ल्यूटीसी चक्र में 9 मैच जीतने के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रैग ब्रैथवेट की बराबरी की, जिन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान 32 मैच में से 9 मैच वेस्टइंडीज को जिताए।
    • टेम्बा बावुमा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर को पछाड़ा, जिन्होंने अपनी-अपनी कप्तानी के दौरान टीम को एक WTC चक्र में कुल 8-8 मैच जिताए।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: लॉर्ड्स में देखने को मिली गजब की जुगलबंदी, 116 साल बाद बन गया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

    बावूमा ने वो कर दिखाया, जो रोहित-कोहली भी नहीं कर पाए

    रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से हैं और भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। विराट की कप्तानी के दौरान 2019-22 WTC चक्र में टीम इंडिया ने 22 मैच में से 14 मैच में जीत हासिल की थी और 7 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। वहीं, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2022-24 WTC चक्र तक 24 मैच खेले और कुल 12 मैच में जीत हासिल की, जबकि 9 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।

    वहीं, टेम्बा बावुमा की कप्तानी के दौरान साउथ अफ्रीका ने WTC 2023-25 के दौरान 10 में से 9 मैच जीते, जिसमें एक भी मैच में हार नहीं मिली और एक मैच ड्रॉ रहा। यानी कि बावुमा की कप्तानी में अफ्रीका की टीम को इस चक्र में हार नहीं मिली।