Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: दर्द से कराह रहे थे Temba Bavuma पर रुके नहीं, फाइनल में खेली यादगार पारी; बनाया खास रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:44 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा चोटिल हो गए थे। हालांकि वह दर्द से कराहते रहे और उन्‍होंने मुकाबला खेलना जारी रखा। तीसरे दिन स्‍टंप तक बावुमा ने 65 रन बनाए थे। चौथे दिन की शुरुआत में पैट कमिंस ने बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई। बावुमा ने 134 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए।

    Hero Image
    दर्द में भी बल्‍लेबाजी करते रहे बावुमा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा चोटिल हो गए थे। हालांकि, वह दर्द से कराहते रहे और उन्‍होंने मुकाबला खेलना जारी रखा। तीसरे दिन स्‍टंप तक बावुमा ने 65 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे दिन की शुरुआत में पैट कमिंस ने बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई। बावुमा ने 134 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौको जड़े। पैर में तकलीफ के बाद भी उन्‍होंने 46 रन दौड़कर लिए। साउथ अफ्रीकी कप्‍तान बावुमा और एडेन मार्करम के बीच 147 रन की साझेदारी हुई।

    लॉर्ड्स में सर्वाधिक चौथी पारी की साझेदारी करने वाली मेहमान जोड़ियां

    • 287* - लैरी गोम्स, गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), 1984
    • 185 - माइकल जे क्लार्क, ब्रैड हैडिन (ऑस्ट्रेलिया), 2009
    • 147 - टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), 2025
    • 126 - अजीत अगरकर, वीवीएस लक्ष्मण (भारत), 2002
    • 119 - इयान चैपल, रिक मैककोस्कर (ऑस्ट्रेलिया), 1975

    22वें ओवर के दौरान बावुमा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया। इसके बाद उन्होंने दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की। जब वह दौड़ रहे थे तो उन्‍हें चेहरे के भाव से साफ था कि बावुमा तकलीफ में हैं। तीसरे दिन ब्रेक के दौरान वह जमीन पर लेट नजर आए। हालांकि, उन्‍होंने हार नहीं मानी और हर बार खड़े हुए।

    ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: अभी तय नहीं साउथ अफ्रीका की जीत, T20 WC 2024 समेत कई मौकों पर चोक कर चुकी है टीम

    चोटिल होने के बाद भी बावुमा रिटायर नहीं हुए, इतना ही नहीं उन्‍होंने अपना विकेट भी नहीं गवांया और तीसरे दिन अंत तक डटे रहे। चौथे दिन भी 22 गज की पट्टी पर भागने के दौरान वह दर्द में दिख रहे थे। हालांकि, फाइनल मुकाबले में बावुमा को जीवनदान मिला। जब वह 2 रन बनाकर खेल रहे थे तब स्‍टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ा था। अब यह कैच ऑस्‍ट्रेलिया को काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है।

    ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: लॉर्ड्स में देखने को मिली गजब की जुगलबंदी, 116 साल बाद बन गया ऐतिहासिक रिकॉर्ड