WTC Final 2025: दर्द से कराह रहे थे Temba Bavuma पर रुके नहीं, फाइनल में खेली यादगार पारी; बनाया खास रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए थे। हालांकि वह दर्द से कराहते रहे और उन्होंने मुकाबला खेलना जारी रखा। तीसरे दिन स्टंप तक बावुमा ने 65 रन बनाए थे। चौथे दिन की शुरुआत में पैट कमिंस ने बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई। बावुमा ने 134 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए थे। हालांकि, वह दर्द से कराहते रहे और उन्होंने मुकाबला खेलना जारी रखा। तीसरे दिन स्टंप तक बावुमा ने 65 रन बनाए थे।
चौथे दिन की शुरुआत में पैट कमिंस ने बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई। बावुमा ने 134 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौको जड़े। पैर में तकलीफ के बाद भी उन्होंने 46 रन दौड़कर लिए। साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा और एडेन मार्करम के बीच 147 रन की साझेदारी हुई।
लॉर्ड्स में सर्वाधिक चौथी पारी की साझेदारी करने वाली मेहमान जोड़ियां
- 287* - लैरी गोम्स, गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), 1984
- 185 - माइकल जे क्लार्क, ब्रैड हैडिन (ऑस्ट्रेलिया), 2009
- 147 - टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), 2025
- 126 - अजीत अगरकर, वीवीएस लक्ष्मण (भारत), 2002
- 119 - इयान चैपल, रिक मैककोस्कर (ऑस्ट्रेलिया), 1975
A supreme captain's knock from Temba Bavuma! 👑🔥 Patience, class, and unshakable resilience at the crease.
A well-structured, high-pressure half-century 👏🏏. #WTCFinal #WozaNawe #ProteasWTCFinal pic.twitter.com/T75CVwVPsM
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 13, 2025
22वें ओवर के दौरान बावुमा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया। इसके बाद उन्होंने दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की। जब वह दौड़ रहे थे तो उन्हें चेहरे के भाव से साफ था कि बावुमा तकलीफ में हैं। तीसरे दिन ब्रेक के दौरान वह जमीन पर लेट नजर आए। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और हर बार खड़े हुए।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: अभी तय नहीं साउथ अफ्रीका की जीत, T20 WC 2024 समेत कई मौकों पर चोक कर चुकी है टीम
चोटिल होने के बाद भी बावुमा रिटायर नहीं हुए, इतना ही नहीं उन्होंने अपना विकेट भी नहीं गवांया और तीसरे दिन अंत तक डटे रहे। चौथे दिन भी 22 गज की पट्टी पर भागने के दौरान वह दर्द में दिख रहे थे। हालांकि, फाइनल मुकाबले में बावुमा को जीवनदान मिला। जब वह 2 रन बनाकर खेल रहे थे तब स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ा था। अब यह कैच ऑस्ट्रेलिया को काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।