Move to Jagran APP

World Cup में Virat Kohli के नाम दर्ज होगा एक खास रिकॉर्ड, MS Dhoni-Kapil Dev की लिस्ट में नाम होगा शामिल

विराट कोहली वर्ल्ड कप करियर में चौथी बार हिस्सा लेगें। कोहली ने साल 2011 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वर्ल्ड के डेब्यू मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 59 रन बनाए और उसके बाद फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण 35 रन की पारी खेली।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Sat, 30 Sep 2023 11:56 PM (IST)Updated: Sat, 30 Sep 2023 11:56 PM (IST)
अपना चौथा वर्ल्ड खेलेंगे विराट कोहली। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में 05 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि मेन इन ब्लू 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस मैच में उतरते ही विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह, पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, एमएस धोनी सहित कई अन्य दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

loksabha election banner

दरअसल, विराट कोहली वर्ल्ड कप करियर में अपना चौथा वर्ल्ड कप खेलेंगे। कोहली ने साल 2011 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वर्ल्ड के डेब्यू मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 59 रन बनाए और उसके बाद फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण 35 रन की पारी खेली।

2015 में गुजरे थे खराब फॉर्म से

भारत के स्टार बल्लेबाज ने 2015 वर्ल्ड कप की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ सनसनीखेज शतक के साथ की और अपनी पारी में आठ चौकों की मदद से 107 (126) रन बनाए। हालांकि, इसके बाद वह टूर्नामेंट में खेली गई अगली 7 पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें- 'भारत में पिचों को अश्विन के लिए तैयार किया गया...' पूर्व भारतीय स्पिनर का विवादित बयान, पोस्ट हुई वायरल

सचिन और मियादांद ने खेले हैं सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप

गौरतलब हो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 6 वनडे विश्व कप खेल चुके हैं। वह टॉप पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद भी 6 वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उनके अलावा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस और कई अन्य दिग्गजों ने पांच-पांच वनडे विश्व कप खेले हैं।

यह भी पढ़ें- AUS vs NED: Mitchell Starc ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ली हैट्रिक, चोट के बाद वापसी का किया शंखनाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.