Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: Virat Kohli के संन्‍यास लेने का सही समय क्‍या है? Ab De Villiers ने कर दिया खुलासा

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली के संन्‍यास पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डीविलियर्स का मानना है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 का खिताब जीत जाती है तो विराट कोहली वनडे प्रारूप से संन्‍यास ले सकते हैं। इस साल होने वाले वर्ल्‍ड कप में विराट कोहली भारतीय टीम के प्रमुख बल्‍लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 29 Sep 2023 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली से आगामी वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स का मानना है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप जीत जाती है तो विराट कोहली के लिए वनडे प्रारूप से संन्‍यास लेने का आदर्श समय होगा।

    विराट कोहली का वनडे करियर शानदार रहा है। कोहली को दुनिया के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 281 मैचों में 57.38 की औसत से 13,083 रन बनाए हैं, जिसमें 47 शतक शामिल हैं। वो तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड से महज दो कदम दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के लिए शानदार रहा ये साल

    34 साल के विराट कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है। भारतीय बल्‍लेबाज ने 16 मैचों में 55.63 की औसत से 612 रन बनाए हैं। कोहली से भारतीय फैंस को आगामी वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। कोहली भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम की रीढ़ ही हड्डी बने रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023 में हिस्‍सा लेने वाली 10 टीमों का पूरा स्‍क्‍वाड देखें यहां, जानें किस देश ने किए प्रमुख बदलाव

    एबी डीविलियर्स ने क्‍या कहा

    विराट कोहली के अच्‍छे दोस्‍त एबी डीविलियर्स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में 2027 वर्ल्‍ड कप होना है और इसमें विराट कोहली का खेलना मुश्किल है। पूर्व प्रोटियाज कप्‍तान का मानना है कि अगर भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 जीतने में कामयाब होती है तो विराट कोहली का वनडे प्रारूप से संन्‍यास लेने का अच्‍छा समय होगा।

    क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    मैं जानता हूं कि विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करना बेहद पसंद हैं। मगर 2027 वर्ल्‍ड कप में उनका आना मुश्किल है। पहले इस वर्ल्‍ड कप पर ध्‍यान दे लेते हैं। मेरे ख्‍याल से विराट कोहली आपको ये बात जरूर कहेगा। मेरा मानना है कि अगर भारत यह वर्ल्‍ड कप जीतता है तो यह कहने का बुरा समय नहीं होगा किा धन्‍यवाद। मैं अगले कुछ साल टेस्‍ट क्रिकेट खेलूंगा और कुछ आईपीएल भी। अपने करियर के आखिरी समय का भरपूर आनंद उठाना चाहता हूं। मैं परिवार के साथ ज्‍यादा समय बिताऊंगा और सभी को गुडबाई कहना पसंद करूंगा।