Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 में हिस्‍सा लेने वाली 10 टीमों का पूरा स्‍क्‍वाड देखें यहां, जानें किस देश ने किए प्रमुख बदलाव

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 08:50 PM (IST)

    वनडे विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप का आगाज होना है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें भारत पहुंच रही है। दरअसल 28 सितंबर तक सभी टीमों के पास विश्व कप के लिए अपनी स्क्वॉड बदलने का आखिरी मौका था जिसमें भारतीय टीम में भी बदलाव हुआ।

    Hero Image
    World Cup 2023 के लिए 10 टीमों की फाइनल स्क्वॉड, जानें

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। World Cup 2023 Final Squads of 10 Teams: वनडे विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप का आगाज होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें भारत पहुंच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 28 सितंबर 2023 तक सभी टीमों के पास विश्व कप के लिए अपनी स्क्वॉड बदलने का आखिरी मौका था, जिसमें भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक की टीम में बदलाव भी देखने को मिला।

    बता दें कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से बाहर हो गए है। उनकी जगह आर अश्विन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया है।

    वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एश्‍टन एगर चोटिल होने के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम स्क्वाड में बदलाव करते हुए एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को शामिल किया है। आइए एक नजर डालते है विश्व कप 2023 की पूरी फाइनल स्क्वॉड पर।

    World Cup 2023 के लिए 10 टीमों की फाइनल स्क्वॉड, जानें

    1. भारत

    रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर

    2. ऑस्ट्रेलिया

    पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जंपा।

    3. साउथ अफ्रीका

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स।

    4. अफगानिस्तान

    हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

    यह भी पढ़ें:

    रोहित-कोहली नहीं, World Cup 2023 में ये 3 खिलाड़ी होंगे IND के असली गेम चेंजर्स, Yuvraj Singh ने किया चुनाव

    5. बांग्लादेश

    शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटिन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब

    6. इंग्लैंड

    जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वु और क्रिस वोक्स

    7. नीदरलैंड

    स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बैस डिलीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

    यह भी पढ़ें:

    World Cup के लिए भारतीय टीम में हुई R Ashwin की एंट्री, चोटिल Axar Patel की जगह किया गया शामिल

    8. न्यूजीलैंड

    केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्च, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलि्पस, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग

    9. श्रीलंका

    दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीश्रााना, दुनिथ वेललागे, कासुन रजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका

    रिजर्व- चमिका करुणारत्ने

    10. पाकिस्तान

    बाबर आजम (कप्तान) , शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम