Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin की World Cup टीम में हुई एंट्री? अभ्यास मैच से पहले गुवाहाटी पहुंचा सीनियर स्टार, अक्षर नहीं आए नजर

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 07:13 PM (IST)

    वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इस इवेंट से पहले सभी टीममें अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम का पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच गई है।

    Hero Image
    World Cup 2023 से पहले अभ्यास मैच के लिए R Ashwin गुवाहाटी पहुंचे

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। R Ashwin Travelled To Guwahati Ahead of World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इस इवेंट से पहले सभी टीममें अभ्यास मैच खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम का पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच गई है। टीम इंडिया के गुवाहाटी पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और खिलाड़ियों के साथ आर अश्विन भी नजर आ रहे है।

    World Cup 2023 से पहले अभ्यास मैच के लिए R Ashwin गुवाहाटी पहुंचे

    बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसमें भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज में आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस बीच विश्व कप 2023 से पहले उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें आर अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं।

    इन वायरल तस्वीरों में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) नजर नहीं आए। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि आर अश्विन को अक्षर पटेल की जगह विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, बीसीसीआी ने इसकी फिलहाल कोई ऑफिशियिल जानकारी नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    South Africa खेमा चिंता में आया, World Cup 2023 से पहले अचानक स्‍वदेश लौट गए कप्‍तान Temba Bavuma, जानें वजह

    अक्षर पटेल हैं चोटिल

    बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया था, लेकिन वह चोटिल होने के चलते विश्व कप मिस कर सकते है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, लेकिन वह चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके।

    एशिया कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद फाइनल मैच से भी अक्षर पटेल को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया था।