Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South Africa खेमा चिंता में आया, World Cup 2023 से पहले अचानक स्‍वदेश लौट गए कप्‍तान Temba Bavuma, जानें वजह

    विश्व कप 2023 के आगाज में अब कुछ ही दिन का समय बाकी रहता है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है जिसके लिए सभी टीमें भारत पहुंच रही हैं। 25 सितंबर को टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत पहुंची थी लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टेम्बा बावुमा अचानक स्वदेश लौट गए है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 28 Sep 2023 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    World Cup 2023: इस कारण के चलते Temba Bavuma लौटे स्वदेश

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Temba Bavuma Travel Back To South Africa World Cup 2023 वनडे विश्व कप 2023 के आगाज में अब कुछ ही दिन का समय बाकी रहता है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए सभी टीमें भारत पहुंच रही हैं। 25 सितंबर को टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत पहुंची थी, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टेम्बा बावुमा अचानक स्वदेश लौट गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि साउथ अफ्रीका को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं, दूसरा प्रैक्टिस मैच 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए बावुमा प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएंगे।

    World Cup 2023: इस कारण के चलते Temba Bavuma लौटे स्वदेश

    दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा विश्व कप से पहले अभ्यास मैच से पहले निजी कारणों के चलते भारत से स्वेदश लौट गए। वह दो प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएंगे, जबकि वह टीम के पहले विश्व कप मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने ये बताया कि बावुमा निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। बता दें कि बावुमा की गैरमौजूदगी में T20 कप्तान एडन मार्कराम दो अभ्यास मैच में टीम की अगुआई करेंगे। बावुमा के वर्ल्ड कप के पहले मैच से पूर्व टीम से जुड़ने की उम्मीदें है।

    प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

    साउथ अफ्रीका का 29 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पहला अभ्यास मैच अफगानिस्तान से होगा। इसके बाद 2 अक्टूबर को इस मैदान पर उसका न्यूजीलैंड से सामना होगा।

    वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका टीम इस प्रकार

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स.