Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: पहले मैच में सजा शतकों का मेला, Will Young के बाद Tom Latham ने लगाई पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की क्‍लास

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्‍तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कराची के नेशनल स्‍टेडियम में न्‍यूजीलैंड के 2 बल्‍लेबाजों शतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया। विल यंग के बाद टॉम लाथम ने 95 गेंदों पर सेंचरी जड़ दी। इसके साथ ही यंग और लाथम खास क्‍लब में एंट्री की।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 19 Feb 2025 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    टॉम लाथम ने बनाए नाबाद 118 रन। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम ने पाकिस्‍तान गेंदबाजों की क्‍लास लगाई। कराची के नेशनल स्‍टेडियम में न्‍यूजीलैंड के 2 बल्‍लेबाजों शतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया।

    विल यंग के बाद टॉम लाथम ने 95 गेंदों पर सेंचरी जड़ दी। इसके साथ ही यंग और लाथम खास क्‍लब में शामिल भी हो गए हैं। यह विल यंग के करियर का 8वां वनडे शतक और पाकिस्‍तान के खिलाफ पहली वनडे सेंचुरी है। लाथम 104 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्‍होंने 10 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास क्‍लब में मिली जगह

    विल यंग और टॉम लाथम अब चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम इनिंग में कई शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं। सबसे पहले यह काम भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली की जोड़ी ने किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में इंग्‍लैंड के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने 126 रन और सौरव गांगुली ने नाबाद 117 रन बनाए थे।

    ये प्‍लेयर भी लिस्‍ट में

    चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में सेंचुरी ठोकी थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) ने इंग्लिश टीम के विरुद्ध सैकड़ा लगाए थे। यह मैच सेंचुरियन में खेला गया था। चैंपियंस ट्रॉफी इससे पहले 2017 में खेली गई थी। इस दौरान शाकिब अल हसन (114) और महमूदुल्लाह (102*) ने न्‍यूजीलैंड से हुए मैच में शतक ठोक दिए थे।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: Will Young के लिए खास बन गया पहले मैच में शतक जड़ना, एक नंबर से बना गहरा कनेक्‍शन

    चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम इनिंग में कई शतक

    • वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117*) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
    • क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
    • शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009
    • शाकिब अल हसन (114) और महमूदुल्लाह (102*) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
    • विल यंग (107) और टॉम लैथम (118*) बनाम पाकिस्‍तान, कराची, 2025

    ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: कब सुधरेगा पाकिस्‍तान! न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में कर डाली बड़ी गलतियां, ये खिलाड़ी बना विलेन