Virat Kohli Test retirement: किस देश के खिलाफ कोहली ने बनाए कितने शतक, इस टीम के खिलाफ नहीं खेला एक भी मैच, देखें लिस्ट
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसी के साथ कोहली के सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना भी पूरी तरह से टूट गया है। अब सिर्फ कोहली वनडे खेलेंगे। हम आपको बता रहे हैं कोहली ने टेस्ट में किस देश के खिलाफ कितने शतक जमाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसी के साथ कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है। कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। कोहली ने अपने करियर में हर गेंदबाज, हर टीम को निशाना बनाया। हालांकि, एक टीम ऐसी रही जिसके खिलाफ विराट को हर कोई टेस्ट खेलते देखना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में कुल 30 शतक हैं। इस दौरान उनका औसत 46.85 का रहा और उनके बल्ले से 31 अर्धशतक भी निकले। हम आपको बता रहे हैं विराट ने किस देश के खिलाफ कितने शतक जमाए और वो कौनसी टीम है जिसके खिलाफ चाहते हुए भी कोहली टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए और शतक नहीं लगा पाए।
यह भी पढे़ं- Virat Kohli Test Retirement: आखिरी टेस्ट मैच में कैसा था विराट कोहली का प्रदर्शन, इस गेंदबाज ने बन दिया था खिलौना
इन देशों के खिलाफ चला बल्ला
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा शतक ऑल्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए। इस टीम के खिलाफ कोहली ने कुल 30 मैच खेल जिसमें 43.76 की औसत से 2232 रन बनाए जिसमें नौ शतक शामिल रहे। इसके बाद कोहली ने इंग्लैंड और और श्रीलंका के खिलाफ पांच-पांच शतक जमाए। इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 28 मैचों में 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने कुल 11 टेस्ट मैच खेल और 67.81 की औसत से 1085 रन बनाए।
न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के बल्ले से तीन-तीन शतक निकले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 16 मैचों में 54.15 की औसत से 1408 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 मैचों में 38.36 की औसत से 959 रन बनाए। वेस्टइंडीड के खिलाफ 16 मैचों में कोहली के बल्ले से 1019 रन निकले और इस दौरान उनका औसत 48.52 का रहा है।
किस देश में कितने शतक
वहीं अगर कोहली ने किन देशों में कितने शतक जमाए ये देखा जाए तो सबसे ज्यादा शतक उन्होंने अपने देश भारत में बनाए। कोहली ने भारत ने 55 टेस्ट मैचों में 55.58 की औसत से 4336 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक निकले। इसके बाद दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया है जहां कोहली ने टेस्ट में कुल सात शतक जमाए। ऑस्ट्रलियाई जमीन पर कोहली ने कुल 18 मैच खेले जिसमें 46.72 की औसत से 1542 रन बनाए। इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज की जमीन पर कोहली ने दो-दो शतक जमाए।
न्यूजीलैंड में कोहली के हिस्से एक ही टेस्ट शतक है। बांग्लादेश की जमीन पर कोहली ने तीन टेस्ट खेले लेकिन एक भी शतक नहीं जमा पाए। यहां उन्होंने सिर्फ 59 रन ही बनाए।
यह भी पढे़ं- 'वे आंसू जो आपने कभी नहीं दिखाए', Virat Kohli के संन्यास पर अनुष्का ने खोले कई राज; बताया किस चीज का रहेगा मलाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।