'वे आंसू जो आपने कभी नहीं दिखाए', Virat Kohli के संन्यास पर अनुष्का ने खोले कई राज; बताया किस चीज का रहेगा मलाल
विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर का अंत कर दिया। जून 2011 में डेब्यू करने वाले विराट को फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। वह आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आए थे। कोहली के संन्यास पर उनकी वाइस अनुष्का शर्मा का रिएक्शन आया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। कोहली ने एक पोस्ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर का अंत कर दिया। जून 2011 में डेब्यू करने वाले विराट को फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। वह आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आए थे। कोहली के संन्यास पर उनकी वाइस अनुष्का शर्मा का रिएक्शन आया है। अनुष्का भी चाहती थीं कि विराट टेस्ट खेलते हुए संन्यास लें। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया।
वायरल हो रही अनुष्का की पोस्ट
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लोग आपके रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए। वे संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे। आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना सौभाग्य रहा है। मैंने यह सोचा था कि आप सफेद जर्सी में खेलते हुए संन्यास लेंगे, लेकिन अपने अपने दिल की सुनी। मैं बस यह कहना चाहती हूं कि अपने ये सब कमाया है।'
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट पोस्ट में किया #269 का जिक्र, क्या है इसका मतलब? यहां समझें
View this post on Instagram
सिडनी में खेला था आखिरी टेस्ट
विराट कोहली पिछले साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। 5 मैचों की इस सीरीज में भारत को 1-3 से हार मिली थी। सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था। कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए थे। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद अगले 4 मैच में उनका बल्ला नहीं चला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।