Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने अपने टेस्‍ट रिटायरमेंट पोस्‍ट में किया #269 का जिक्र, क्‍या है इसका मतलब? यहां समझें

    Updated: Mon, 12 May 2025 03:04 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया। कोहली ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये क्रिकेट के सबसे लंबे प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने 14 साल के टेस्‍ट करियर पर विराम लगा दिया। कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट में 269 नंबर का जिक्र किया, जिसका मतलब कई फैंस खोज रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कोहली के लिए 269 नंबर का क्‍या महत्‍व है और उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट में इसका जिक्र क्‍यों किया?

    269 का क्‍या है मतलब

    दरअसल, 36 साल के विराट कोहली का टेस्‍ट कैप नंबर 269 है। 2011 में जब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोहली ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया तो वो 269वें भारतीय टेस्‍ट क्रिकेटर बने थे। बता दें कि खबर लिखे जाने तक टेस्‍ट प्रारूप में 316 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। नितीश कुमार रेड्डी टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले 316वें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में मौका मिला था।

    यह भी पढ़ें: 'योद्धा को सैल्‍यूट', Virat Kohli के टेस्‍ट संन्‍यास पर आई क्रिकेटर्स और फैंस के रिएक्‍शन की बाढ़, वीरू ने खोला राज

    बता दें कि कोहली के साथ-साथ प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद को भी टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिला था। प्रवीण कुमार को सबसे पहले टेस्‍ट कैप सौंपी गई और इसलिए वह 268वें भारतीय टेस्‍ट खिलाड़ी बने। फिर विराट कोहली को टेस्‍ट कैप मिली और वो 269वें भारतीय क्रिकेटर बने। अभिनव मुकुंद टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले 270वें भारतीय क्रिकेटर बने।

    View this post on Instagram

    A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

    कोहली इस मामले में चौथे नंबर पर

    याद दिला दें कि विराट कोहली ने 123 टेस्‍ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत की तरफ से टेस्‍ट प्रारूप में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने।

    महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। तेंदुलकर ने 15,291 रन बनाए। वहीं राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्‍कर (10, 122) रन बनाए।

    भारत के सबसे सफल कप्‍तान

    विराट कोहली ने 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्‍ट टीम का नेतृत्‍व किया। 36 साल के कोहली ने फिर कप्‍तानी रोहित शर्मा को सौंपी, जिन्‍होंने पिछले सप्‍ताह टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास लिया था। कोहली ने 68 टेस्‍ट में भारत की कप्‍तानी करके 40 मैचों में जीत दिलाई। कोहली की कप्‍तानी में भारत ने पहली वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसे न्‍यूजीलैंड से शिकस्‍त मिली थी।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli के टेस्‍ट संन्‍यास के साथ एक युग का अंत, भारत के रहे सबसे सफल कप्‍तान; रिकॉर्ड्स की लगाई भरमार