Virat Kohli Test Retirement: आखिरी टेस्ट मैच में कैसा था विराट कोहली का प्रदर्शन, इस गेंदबाज ने बना दिया था खिलौना
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। विराट कोहली ने इसी के साथ अपने 14 साल के लंबे टेस्ट करियर को खत्म कर दिया। विराट कोहली को अपना फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। जानिए विराट ने अपना आखिरी टेस्ट कब खेला और उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी ठीक वैसा ही हो गया। विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट से संन्यास ले लिया। इसी के साथ कोहली युग का अंत हो गया और कई वो रिकॉर्ड टूटने से रह गए जो कोहली तोड़ने वाले थे। फिर चाहे वो टेस्ट में 10,000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड हो या इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक। कोहली को अपना फेयरवेल टेस्ट भी खेलने का मौका नहीं मिला। क्या आप जानते हैं कि कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट कब खेला था और उसमें उनका प्रदर्शन कैसा था?
कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ये दौरा कोहली के लिए भूलने वाला रहा था और यहीं से कोहली के टेस्ट से अलविदा कहने की अटकलें लगने लगी थीं। इस सीरीज में खराब प्रदर्शन कोहली के टेस्ट संन्यास की एक वजह है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Test Records: 'टेस्ट में बेस्ट..', विराट कोहली के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना नामुमकिन
कोहली का आखिरी टेस्ट कौन-सा था
कोहली ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट सिडनी में तीन से पांच जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद थी क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती तो सीरीज ड्रॉ करा लेती। हालांकि, कोहली का बल्ला चला नहीं। इस मैच की पहली पारी में कोहली के बल्ले से 17 रन निकले थे। वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ छह रन ही बना पाए थे। दोनों पारियों में उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया था।
भारत को इस मैच में हार का सामना कर पड़ा था। पहली पारी में टीम इंडिया महज 185 रन बनाकर आउट हो गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने सिर्फ 157 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था जो उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
कोहली का BGT में प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस सीरीज में पांच मैचों में 190 रन ही बनाए थे इसमें एक शतक शामिल था। कोहली का औसत 23.75 का रहा था। कोहली से उम्मीद थी कि वह इस दौरे पर दमदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाएंगे और भारत लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात देगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।