Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AUS: 24 साल बाद हुआ ऐसा, सनथ जयसूर्या के बाद ट्रेविस हेड ने किया कमाल; कर ली इस रिकॉर्ड की बराबरी

    श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अर्धशतक जड़कर 24 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह श्रीलंका में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने। ट्रेविस हेड ने 35 गेंद पर तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा। हेड ने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दिलशान पहले स्थान पर हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 29 Jan 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेविस हेड ने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेविस हेड ने बुधवार, 29 जनवरी को श्रीलंका में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ जहां से छोड़ा था, वहीं से खेलना जारी रखा। गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़कर 24 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हेड ने ओपनिंग करते हुए तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड ने शीर्ष क्रम में वापसी की और धीमी और टर्निंग ट्रैक पर उम्दा बल्लेबाजी की। उन्होंने श्रीलंका में टेस्ट मैचों में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़कर सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली। ट्रेविस हेड ने 35 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। जयसूर्या ने भी साल 2001 में बंग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद पर तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा था।

    श्रीलंका में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक (गेंद)

    • 30 - तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड) - गाले, 2009
    • 35 - सनथ जयसूर्या (SL बनाम BAN) - कोलंबो SSC, 2001
    • 35 - ट्रेविस हेड (AUS बनाम SL) - गाले, 2025*
    • 37 - तिलकरत्ने दिलशान (SL बनाम IND)- गाले, 2010

    ऐसा करने वाले बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

    यही नहीं हेड ने एक और रिकॉर्ड बनाया। हेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया चौथा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इस लिस्ट में पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम मौजूद है। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 23 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं, ब्रूस यार्डली ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 गेंद पर यह कमाल किया था।

    टेस्ट मैचों में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक

    • 23 - डेविड वार्नर (बनाम पाकिस्तान) - सिडनी, 2017
    • 29 - ब्रूस यार्डली (बनाम वेस्टइंडीज) - बारबाडोस, 1978
    • 32 - मिशेल स्टार्क (बनाम साउथ अफ्रीका) - पर्थ, 2012
    • 35 - ट्रेविस हेड (बनाम श्रीलंका) - गाले, 2025*

    ऑस्ट्रेलिया विशाल स्कोर की तरफ

    मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने गाले टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने दमदार नाबाद शतक बनाए। इसकी बदौलत टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें- SL vs AUS: स्मिथ और ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर, वापसी के लिए श्रीलंका को करना होगा चमत्कार

    यह भी पढे़ं- SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने एक साथ हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां, गावस्कर को छोड़ा पीछे; बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी