T20 World Cup 2022: जीत की दिवाली के साथ टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डिफेंडिंग चैंपियन को पीछे छोड़ा
T20 World Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ...और पढ़ें
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए धमाकेदार अंदाज में वर्ल्ड कप का आगाज किया है। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम एक वक्त 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन विराट और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 113 रन जोड़ कर टीम की वापसी करा दी।
आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी जो उसने नाटकीय भरे ओवर में आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया और जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है और इस मामले में उसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।
उ
टीम इंडिया बनी सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम
पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत, टीम इंडिया की 39वीं जीत है और एक कैलेंडर ईयर में जीत दर्ज करने के मामले में वह डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गई है। इस मैच से पहले दोनों ने 38-38 मुकाबले जीते थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज, टीम इंडिया की 38वीं जीत थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली थी। हालांकि 2022 में टीम इंडिया की यह जीत ज्यादातर वनडे और टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में आई है। इतना ही नहीं रोहित के नेतृत्व में ही टीम ने इस दौरान मैच जीते हैं।
2003 में ऑस्ट्रेलया ने बनाया था रिकॉर्ड
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पास यह रिकॉर्ड था जिसने 2003 में 38 जीत हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में 30 वनडे और 8 टेस्ट मैच शामिल थे। डिफेंडिंग चैंपियन ने यह रिकॉर्ड रिकी पोटिंग की कप्तानी में बनाया था। हालांकि अभी टीम इंडिया के पास और भी मौके हैं और वह इस संख्या में और भी इजाफा कर सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।