Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs PAK T20 World Cup: एक घंटे के भीतर बदले युवराज जिसे बनाया था विलेन की उसकी तारीफ

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 06:46 PM (IST)

    IND vs PAK T20 World Cup पल-पल बदलते मैच में न केवल फैंस बल्कि क्रिकेट एक्सपर्टस और खिलाड़ी भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि भारत और पाकिस्ता ...और पढ़ें

    IND vs PAK T20 World Cup: आर अश्विन और विराट कोहली (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी। टीम ने न केवल पाकिस्तान के खिलाफ असंभव सी दिखने वाली जीत को संभव बनाया बल्कि बाकी टीमों को यह संदेश दे दिया कि हम 15 साल के सूखे को खत्म करने आए हैं। जीत के लिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर जीत दर्ज कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में न केवल फैंस बल्कि खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि इस मैच का परिणाम किस करवट जाएगा। इसी क्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह भी आ गए जब उन्होंने 1 घंटे के अंदर दो अलग-अलग ट्वीट किए और जिस खिलाड़ी को पहले विलेन बताया उसकी तारीफ भी की।

    पहले युवराज ने क्या लिखा?

    जब पाकिस्तान की पारी खत्म हुई तो युवराज सिंह ने लिखा कि आर अश्विन के ड्रॉप कैच से पाकिस्तान की तरफ मोमेंटम शिफ्ट हो गया।  जब हार्दिक और पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे तब युवराज ने ट्वीट किया कि हम जीत सकते हैं। विराट कोहली की पारी देखकर उन्होंने लिखा किंग कोहली इज बैक लेकिन सबसे रोचक ट्वीट आखिर में आया जब उन्होंने अश्विन की तारीफ की।

    उन्होंने अश्विन की तारीफ में लिखा कि जिस तरह से उन्होंने नवाज की वाइड जाती गेंद को छोड़ा उन्होंने काफी सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने लिखा भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा गेम से ऊपर होता है।

    टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप का आगाज कर दिया है। टीम इंडिया का अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।