T20 WC 2022: कुछ यूं शुरू हुआ था भारतीय टीम के हार का सिलसिला!…
रोहित ने कहा कि “भारत के खिलाड़ियों के पास नॉकआउट मैच के दबाव को संभालने का अनुभव है लेकिन इस मौके पर वे थोड़े नर्वस थे।” पूरे मैच में भारतीय टीम दबाव में दिखी। गेंदबाज इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं ले सके।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप 2022 से भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। गुरुवार को इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक शिकस्त दी। इस हार से 15 साल बाद टी20 विश्व कप जीतने का भारत का सपना टूट गया। पूरे मैच में भारतीय टीम दबाव में दिखी। इस बात को कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद स्वीकार किया।
रोहित ने कहा कि “भारत के खिलाड़ियों के पास नॉकआउट मैच के दबाव को संभालने का अनुभव है, लेकिन इस मौके पर वे थोड़े नर्वस थे।” उन्होंने कहा, “आप किसी को दबाव झेलना नहीं सिखा सकते, यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है। सभी इसे समझने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेला है। हमने बल्ले और गेंद से अच्छा नहीं किया।”
क्या टॉस हारते ही निकल गया था मैच
एडिलेड में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान माना जाता है। ऐसे में टीमें यह लक्ष्य का पीछा करने का फैसला करती हैं। सेमीफाइनल में टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गिरा और उसने पहले फील्डिंग चुनी। टॉस के वक्त ही रोहित शर्मा को थोड़ा दबाव में देखा गया था। जो सुपर-12 के मैचों में देखने को नहीं मिला था, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में शुरुआत में थोड़ा दबाव स्वाभाविक रूप से रहता है, लेकिन यह खेल के अंत तक बना रहा।
पावरप्ले में चली कछुए की चाल
टॉस हराने के बाद रोहित ने कहा कि अगर वह जीतते तो पहले बैटिंग चुनते। जॉस बटलर ने उनकी यह पूरी कर दी। इंग्लैंड ने पहले फील्डिंग चुनी। बल्लेबाज करने आऐ रोहित और राहुल ने बहुत धीमी शुरूआत की। पहले पावरप्ले में महज 38 रन बने और केएल राहुल का विकेट भी खोया। रोहित ने भी बहुत स्लो बैटिंग की उन्होंने 28 बॉल खेलकर 27 रन बनाए। ऐसे सारा दबाव एक बार फिर कोहली और सूर्या पर आ गया। हालांकि सूर्या ने दबाव कम करने के लिए तेज से बैटिंग करनी चाही,लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। पहले 10 ओवर में भारत ने महज 62 रन बनाए।
हार्दिक ने लड़ने का दिया मौका
सूर्यकुमार के आउट होने के बाद कोहली और हार्दिक ने संभल कर खेला। कोहली ने अर्धशतक पूरा किया। जैसे ही उनकी हाफ सेंचुरी पूरी हुई कोहली भी आउट हो गए। ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का दरोमदार हार्दिक पर आ गया। हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर 63 रन बनाए और भारत को लड़ने लायक स्कोर बनाया।
गेंदबाज नहीं ले सके विकेट
169 रन का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने सधी और तेज शुरुआत दी। दोनों पहले पॉवरप्ले में 63 रन जोड़े। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसे। न ही भुवनेश्वर कुमार और न ही अर्शदीप को विकेट मिला। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अंत तक गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला और इंग्लैंड 24 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।