Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड दौरे के लिए बदल सकता है टीम इंडिया का कोच, इस पूर्व खिलाड़ी के नाम पर हो रही चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 08:40 AM (IST)

    टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद कई भारतीय खिलाड़ी घर वापस नहीं आएंगे। वह ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड जाएंगे। वहां तीन टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड दौरे के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार मिली। इस टी20 विश्व कप के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिरने की संभावना है। भारतीय टीम इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। यहां टीम को तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरे को लेकर कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया दिया है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। जबकि वनडे के लिए शिखर धवन को। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया जा सकता है। राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण कोच का पद संभालते हुए दिख सकते हैं।

    सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

    न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। यह सभी प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीधे भारत वापस जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी।

    भारत और न्यूजीलैंड मैच शेड्यूल

    18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी-20, वेलिंगटन

    20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई

    22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी-20, ऑकलैंड

    25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड

    27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन

    30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

    न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

    टी20: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

    वनडे: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.