Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Semi Final: बाइलेटरल के शेर, ICC के इवेंट में हो जाते हैं ढेर!

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 03:19 AM (IST)

    भारत ने 2014 के बाद से कोई भी ICC इवेंट नहीं जीता है। आइसीसी विश्व कप में भारत चौथी बार सेमीफाइनल हारा है। दो बार एकदिवसीय विश्व कप में और इस हार के साथ दो बार टी20 विश्व में।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हारा। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में भारत के हार का सिलसिला लगातार जारी है। 2014 से टीम इंडिया ने ICC का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मिली हार ने उसमें एक और आंकड़ा जोड़ दिया है। भारत अब तक ICC इवेंट के चार बार सेमीफाइनल में हार चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत द्विपक्षीय (बाइलेटरल) सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करता है, लेकिन आइसीसी के टूर्नामेंट में बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पा रहा है। इसके चलते वह नॉटआउट मैच हार के साथ टूर्नामेंट में बाहर होता रहा है।

    2015 के एकदिवसीय विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने हराया

    2015 के एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। जवाब में उतरी इंडिया टीम 233 रन ही बना सकी। इस मैच में धोनी के रन आउट होते ही भारत की उम्मीद टूट गई थी।

    2016 में वेस्टइंडीज ने दी मात

    2015 एकदिवसीय विश्व की हार का जख्म अभी भरा नहीं था कि 2016 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार ने उस पर नमक का काम किया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत को फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन सिमनस की बल्लेबाजी ने भारत को मात दे दी। वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    2019 के विश्व कप में नहीं भूलता धोनी का रन आउट

    2019 के एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे। बारिश के चलते भारत दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान में उतरा। टॉप ऑर्डर के फ्लाप होने के बाद रिषभ, हार्दिक ने उम्मीद बधाई। इसके बाद धोनी और जडेजा ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन धोनी के रन आउट होते ही भारत की उम्मीद टूट गई। भारत यह मैच 18 रन से हार गया था।

    फोटो क्रेडिट- ट्विटर

    अब चौथी बार भारत सेमीफाइनल मुकाबले में हारा है। टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को 10 विकेट से करारी हार दी।

    यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: भाग्य के भरोसे और लगातार जीत से पाकिस्तान टी20 विश्व कप के फाइनल में, पढ़ें अब तक का सफर

    यह भी पढे़ं- IND VS ENG T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोते दिखे रोहित शर्मा, डगआउट में कप्तान की आंखे हुई नम