Josh Inglis ने डेब्यू मैच में जड़ा ताबड़तोड़ टेस्ट शतक, बाल-बाल बचा शिखर धवन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड
Josh Inglis ने श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में डेब्यू किया। 29 साल के जोश ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बता दें कि जोश इंग्लिस साल 2015 में एडम वोग्स के बाद डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 94 गेंदों में 102 रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए दूसरे दिन के खेल तक श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई कर डाली है।
कंगारू टीम ने दूसरे सेशन के खेल तक 600 रन का आंकड़ा पार कर दिया है। मैच में उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक, स्टीव स्मिथ ने 141 रन और जोश इंग्लिस (Josh Inglis Test Debut) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। 29 साल के जोश इंग्लिस ने इस मैच के जरिए टेस्ट में डेब्यू किया और डेब्यू मैच में ही उन्होंने धांसू शतक जड़कर हर किसी का दिल जीत लिया।
Sri Lanka vs Australia: Josh Inglis ने डेब्यू मैच में ही जड़ा टेस्ट शतक
दरअसल, जोश इंग्लिस (Josh Inglis Test Century) ने श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में डेब्यू किया। 29 साल के जोश ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
बता दें कि जोश इंग्लिस साल 2015 में एडम वोग्स के बाद डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 94 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
वह गॉल में पहली पारी में शतक या उससे अधिक स्कोर बनाने वाले उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।
यह भी पढ़ें: Usman Khawaja बन गए रन मशीन! श्रीलंकाई सरजमीं पर बना डाला एक और बड़ा रिकॉर्ड; रोहित आज तक नहीं कर पाए ऐसा
जोश इंग्लिस टेस्ट डेब्यू में शतक लगाकर ग्रेग चैपल, मार्क वॉ, माइकल क्लार्क और शॉन मार्श जैसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए।
धवन का रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बचा
जोश इंग्लिस इस तरह टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए। उन्होंने 90 गेंदों में यह शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को पछाड़ा। वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बचा।
सबसे तेज टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले क्रिकेटर
- शिखर धवन (भारत) 85 गेंदें
- जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया) 90 गेंदें
- ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज) 93 गेंदें
6 विदेशी बल्लेबाज, जिन्होंने श्रीलंका में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा
1. फवाद आलम (पाकिस्तान) 2009
2. सुरेश रैना (भारत)- 2010
3. शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 2011
4. मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश)- 2001
5. बेन फॉक्स (इंग्लैंड)- 2018
6. जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया)- 2025
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: 24 साल बाद हुआ ऐसा, सनथ जयसूर्या के बाद ट्रेविस हेड ने किया कमाल; कर ली इस रिकॉर्ड की बराबरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।