Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसन-पंत डिबेट में कूदे न्यूजीलैंड के दिग्गज, आंकड़े बताते हैं किसका पलड़ा है भारी

    कार्तिक के बाद टीम इंडिया में संजू सैमसन और रिषभ पंत के बीच नया डिबेट शुरू हो गया है कि दोनों में बेहतर कौन है और किसे अंतिम ग्यारह में मौका मिलना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी साइमन डुल ने भी इस पर राय दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Tue, 29 Nov 2022 09:41 AM (IST)
    Hero Image
    विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और साइनम डुल (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क: जब टीम में दिनेश कार्तिक थे तब इस बात की चर्चा होती थी कि कार्तिक और रिषभ पंत में कौन खेलेंगे? लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर जब से टीम में संजू सैमसन को शामिल किया गया है तब से पंत और उनकी चर्चा हो रही है। पहले वनडे मैच की बात करें तो टीम में दोनों को अंतिम ग्यारह में मौका मिला था, लेकिन दूसरे मैच में सैमसन को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान शिखर धवन ने कारण यह बताया कि टीम मैनेजमेंट छठे गेंदबाज के साथ खेलना चाहती थी इसलिए दीपक हुड्डा को तरजीह दी गई। लेकिन आज इस बात का जवाब तलाशेंगे कि आखिर संजू सैमसन और रिषभ पंत में बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज कौन है और आंकड़े क्या कहते हैं?

    रिषभ पंत की बात करें तो टेस्ट में उनका बल्ला खूब रन उगलता है, लेकिन वनडे और टी20 में वह इस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। व्हाइट गेंद क्रिकेट की बात करें तो 95 मैच में पंत के नाम 1842 रन हैं। इसमें उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है जबकि संजू सैमसन ने 27 मैच में 626 रन बनाए हैं।

    लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका औसत पंत से काफी अच्छा है। वनडे क्रिकेट में सैमसन ने 66 की औसत से रन बनाया है, जबकि पंत का औसत केवल 35 है।

    पंत-सैमसन के डिबेट पर साइमन डुल की राय

    रिषभ पंत का रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने सिर्फ 30 मैच खेले हैं और उनका औसत 35 का है, स्ट्राइक रेट अच्छा है। लेकिन संजू का 11 मैचों में औसत 60 का है। और मुझे नहीं लगता कि वह किसी विकेटकीपर से कम है। मुझे लगता है कि वह भी खेलने के हकदार हैं।

    3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में होगा। इस मैच में भी फैंस को उम्मीद होगी कि एक बार संजू सैमसन को अंतिम ग्यारह में जगह मिले। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद हो गया था।

    यह भी पढ़ें- BCCI selection committee: इन बड़े नामों ने किया सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन, 28 नवंबर थी आखिरी तारीख

    रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, लेकिन ये बल्लेबाज लगा चुका है एक ओवर में 8 छक्के