Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, लेकिन ये बल्लेबाज लगा चुका है एक ओवर में 8 छक्के

    By AgencyEdited By: Sanjay Savern
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 09:49 PM (IST)

    Ruturaj Gaikwad hit 7 sixes in an over रुतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज जरूर बने लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने एक ओवर में 8 छक्के लगाया था।

    Hero Image
    लिस्ट ए क्रिकेट में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रुतुराज गायकवाड़ (एपी फोटो)

    अहमदाबाद, प्रेट्र। महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को विजय हजारे ट्राफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट मैच के दौरान एक ओवर में सात छक्के जड़कर लिस्ट-ए (अंतरराष्ट्रीय व घरेलू वनडे) में नया विश्व रिकार्ड बनाया। महाराष्ट्र ने यह मैच 58 रन से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 50 ओवर में 331 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन करण शर्मा की कप्तानी वाली उप्र टीम 272 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले रुतुराज ने शिवा सिंह के 49वें ओवर में कुल 43 रन बनाए। शिवा ने इस ओवर में एक नोबाल भी की जिससे यह सात गेंद का ओवर हो गया। रुतुराज उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ओवर में कम से कम लगातार छह छक्के जड़े हों।

    उनसे पहले सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्षल गिब्स, युवराज सिंह, रास व्हाइटली, हजरतउल्ला जजई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और तिसारा परेरा यह कारनामा कर चुके हैं। अगर प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो एक ओवर में आठ छक्के मारने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ली जर्मोन के नाम पर है। उन्होंने वेलिंगटन में शेल ट्राफी में यह कमाल किया था।

    लिस्ट-ए मैचों में एक ओवर में सर्वाधिक रन-

    बल्लेबाज, टीम, रन, गेंदबाज, स्थान, साल

    ब्रेट हैंप्टन-जो कार्टर, नार्दन डिस्टि्रक्ट, 43 रन, लुडिक, हेमिल्टन, 2018-19

    रुतुराज गायकवाड़, महाराष्ट्र, 43 रन , शिवा सिंह, अहमदाबाद, 2022-23

    एल्टन चिगुंबुरा, शेख जमाल, 39 रन, अलाउद्दीन बाबू, ढाका, 2013-14

    जेपी डुमिनी, केप कोबरास, 37 रन, एडी ली, केप टाउन, 2017-18

    हर्शल गिब्स, द. अफ्रीका, 36 रन , डेन वान बुंगे, सेंट किट्स, 2006-07

    नंबर गेम :

    - 10वें बल्लेबाज हैं रुतुराज जिन्होंने एक ओवर में छह या इससे अधिक छक्के लगाए हैं। 

    - 16 छक्के रुतुराज ने इस मैच में लगाए जो विजय हजारे ट्राफी के एक मैच में लगाए सर्वाधिक छक्के हैं।