IND vs WI: शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़कर किया बड़ा कारनामा, 47 साल पुराने रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी
शुभमन गिल ने बतौर भारतीय कप्तान अपने पहले घरेलू टेस्ट में अर्धशतक जमाकर सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन 50 रन पूरे करते ही यह उपलब्धि हासिल की। गिल की पारी का अंत वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने किया। गिल ने अपना आठवां टेस्ट अर्धशतक जमाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अर्धशतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। गिल ने सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की।
शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 100 गेंदों में पांच चौके की मदद से 50 रन बनाए। उन्होंने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। राहुल को वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने आउट किया। चेस की गेंद पर गिल रिवर्स स्वीप शॉट लगाने गए और पहली स्लिप में ग्रीव्स को कैच थमाकर पवेलियन लौटे।
गिल की उपलब्धि
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने पहले घरेलू टेस्ट में अर्धशतक जमाया। उन्होंने गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर 205 रन बनाए थे।
स्पेशल क्लब का हिस्सा बने गिल
शुभमन गिल इस पारी के कारण विजय हजारे, सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली के स्पेशल क्लब से जुड़े। 26 साल के गिल चौथे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने अपने पहले घरेलू और विदेशी टेस्ट में अर्धशतक जमाया।
गिल ने 20 जून 2025 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना कप्तानी डेब्यू किया और पहली पारी में 147 रन बनाए। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले घरेलू टेस्ट में गिल ने कप्तान के रूप में 50 रन बनाए।
विजय हजारे पहले खिलाड़ी
बता दें कि विजय हजारे पहले भारतीय कप्तान थे, जिन्होंने अपने पहले घरेलू और विदेशी टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा पार किया था। उन्होंने दिसंबर 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में नाबाद 164 रन बनाए। वहीं, जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 89 रन की पारी खेली थी।
वहीं, गावस्कर ने बतौर कप्तान अपने पहले विदेशी टेस्ट में 116 रन बनाए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में ऑकलैंड में यह कमाल किया था। इसके बाद दिसंबर 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 205 रन बनाए थे।
सौरव गांगुली ने नवंबर 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बतौर कप्तान पहला विदेशी टेस्ट खेला, जिसमें 84 रन बनाए। उन्होंने नवंबर 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दिल्ली में नाबाद 65 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- IND vs WI Test Day-2 Live Score: केएल राहुल ने अपना 11वां टेस्ट शतक किया पूरा, भारत की बढ़त 50 रन के पार
यह भी पढ़ें- IND vs WI: ‘तैयार है हम..’, वेस्टइंडीज को Shubman Gill का ओपन चैलेंज, बुमराह पर भी दिया अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।