Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: 27 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर कप्‍तान शान मसूद ने पाकिस्‍तान के लिए रचा इतिहास

    पाकिस्‍तान के कप्‍तान शान मसूद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 251 गेंदों में 17 चौके की मदद से 145 रन बनाए। मसूद ने बाबर आजम (81) के साथ 205 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की। मसूद ने इस दौरान एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। वह दक्षिण अफ्रीका में शतक जमाने वाले पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान बने।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    शान मसूद ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के कप्‍तान शान मसूद ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया। मसूद दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केप टाउन में खेले जा रहे टेस्‍ट मैच में शान मसूद ने 251 गेंदों में 17 चौके की मदद से 145 रन बनाए। मसूद ने 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इससे पहले अजहर महमूद के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्‍होंने 1998 में वांडरर्स में 136 रन बनाए थे।

    हालांकि, अजहर महमूद एकमात्र पाकिस्‍तानी खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका में एक से ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाए हैं। महमूद ने 1998 दौरे पर किंग्‍समीड में भी शतक जमाया था। वैसे, तौफिक उमर, सईद अनवर, यूनिस खान और असद शफीक भी दक्षिण अफ्रीका में शतक जमा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया फॉलोऑन, कप्तान मसूद और बाबर ने किया पलटवार

    द.अफ्रीकी जमीन पर सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले पाक बल्‍लेबाज

    • शान मसूद - 145, केप टाउन, 2025
    • अजहर महमूद - 136, जोहानसबर्ग, 1998
    • तौफिक उमर - 135, केप टाउन, 2003
    • अजहर महमूद - 132, डरबन, 1998
    • सईद अनवर - 118, डरबन, 1998
    • यूनिस खान - 111, केप टाउन, 2013
    • असद शफीक - 111, केप टाउन, 2013

    पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान

    बता दें कि शान मसूद दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टेस्‍ट शतक जमाने वाले पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान भी बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड सलीम मल‍िक के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने जनवरी 1995 में 154 गेंदों में 99 रन बनाए थे। वहीं, 2007 में इंजमाम-उल-हक ने जीक्‍यूबर्हा में नाबाद 92 रन बनाए थे।

    यही नहीं, शान मसूद दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर शतक जमाने वाले चौथे एशियाई कप्‍तान बने। इससे पहले कप्‍तान के रूप में केवल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और दिमुथ करुणारत्‍ने शतक जमा पाए हैं।

    बाबर आजम के साथ साझेदारी

    बता दें कि दक्षिण अफ्रीका द्वारा बनाए 615 रन के जवाब में पाकिस्‍तान की पहली पारी केवल 194 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फॉलोऑन खेलने को मजबूर पाकिस्‍तान को कप्‍तान शान मसूद (145) और बाबर आजम (81) ने 205 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। फॉलोऑन खेलते हुए यह साझेदारी सबसे बड़ी रही।

    मसूद-बाबर ने 2008 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी द्वारा 204 रन की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। यह पाकिस्‍तान की तरफ से दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर भी सर्वश्रेष्‍ठ ओपनिंग साझेदारी है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के Fakhar Zaman ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने पर तोड़ी चुप्‍पी, Babar Azam को लेकर किए पोस्‍ट पर दी सफाई