Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के Fakhar Zaman ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने पर तोड़ी चुप्‍पी, Babar Azam को लेकर किए पोस्‍ट पर दी सफाई

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 03:11 PM (IST)

    पाकिस्‍तान टीम से बाहर चल रहे फखर जमान ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने पर आखिरकार अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। फखर जमान को अपने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के कारण सजा झेलनी पड़ी क्‍योंकि ऐसा माना गया कि क्रिकेटर ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की थी। फखर जमान ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनकी बात को पूरी तरह गलत समझा गया।

    Hero Image
    फखर जमान के पोस्‍ट पर मचा था हड़कंप

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज फखर जमान ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने पर चुप्‍पी तोड़ी है। फखर को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया था, जब उन्‍होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम के समर्थन में विवादित पोस्‍ट किया था। पाकिस्‍तान की टीम तब घरेलू जमीन पर इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बाबर आजम को टेस्‍ट टीम से ड्रॉप किया जाएगा। तब फखर जमान ने पूर्व कप्‍तान का समर्थन करते हुए कहा था कि बाबर आजम को ड्रॉप करने से टेस्‍ट टीम पर खराब संदेश जाएगा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए पोस्‍ट‍ किया था, जिसमें दोनों खिलाड़‍ियों के बुरे दौर की तुलना की गई थी।

    फखर जमान ने दी सफाई

    पीसीबी को फखर जमान का पोस्‍ट रास नहीं आया था और इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद उन्‍हें केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया था। पाक टीवी से बातचीत में फखर जमान ने अपनी सफाई पेश की और कहा कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना नहीं की थी।

    यह भी पढ़ें: PCB Central Contract: Babar Azam को सपोर्ट करने वाले प्‍लयेर पर गिरी गाज, शाहीन अफरीदी को लगा 440 वोल्‍ट का झटका

    फखर जमान ने बताया कि बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने से पहले उन्‍होंने पोस्‍ट किया था और यह बतौर क्रिकेटर उनके निजी विचार थे। यह पूछने पर कि इस फैसले का मलाल है तो फखर जमान ने कहा कि अब जब वो उस बारे में सोचते हैं तो महसूस करते हैं कि इस मामले से दूर रहने में उनकी भलाई थी।

    फखर जमान का बयान

    मैंने इस बारे में बाद में सोचा तो महसूस किया कि पोस्‍ट नहीं करना था। मगर लोगों ने मेरे पोस्‍ट को पूरी तरह गलत समझा। उन्‍हें लगा कि मैंने बोर्ड के फैसले की आलोचना की, लेकिन यह 100 प्रतिशत गलत है। अगर आप पोस्‍ट का समय देखें तो पाएंगे कि यह बोर्ड द्वारा लिए फैसले से पहले का था। मैंने दो से तीन पहले खबरों में देखा था कि पत्रकार और पूर्व खिलाड़ी बाबर आजम की आलोचना कर रहे हैं। तब मेरे मन में ख्‍याल आया कि बाबर ने टीम के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन फिर भी उन्‍हें बाहर करने की बात हो रही है।

    मैंने वो देखा और अपने विचार पोस्‍ट के जरिये व्‍यक्‍त किए। मगर मैं समझ गया कि कोई भी बोर्ड से बढ़कर नहीं है। मैंने अपने जूनियर क्रिकेटर्स से भी कहा कि आप कितने भी बड़े बन जाओ, आप बोर्ड से बढ़कर नहीं हैं और आपको अपने खेलने वाले दिनों में उनकी आलोचना नहीं करनी चाहिए। मगर हां, मेरी सफाई यही है कि मैंने टीम की घोषणा होने से पहले अपना पोस्‍ट किया था।

    फखर जमान के पोस्‍ट पर फैंस और पूर्व खिलाड़‍ियों की विभिन्‍न प्रतिक्रियाएं आईं थीं। कई लोगों ने फखर जमान की ईमानदारी का समर्थन किया तो कई लोगों ने उन्‍हें अपनी आवाज उठाने के लिए अपरिपक्‍व करार दिया।

    पाकिस्‍तान पुरुष टीम के केंद्रीय अनुबंध‍ित खिलाड़ी

    • श्रेणी ए : बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान
    • श्रेणी बी : नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।
    • श्रेणी सी : अब्‍दुल्‍लाह शफीक, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, नौमान अली, सैम अय्यूब, साजिद खान, सलमान अली आघा, सउद शकील और शादाब खान।
    • श्रेणी डी : आमिर जमाल, हसीबुल्‍लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्‍मद अब्‍बास अफरीदी, मोहम्‍मद अली, मोहम्‍मद हुरैरा, मोहम्‍मद इरफान खान, मोहम्‍मद वसीम जूनियर और उस्‍मान खान।

    यह भी पढ़ें: बाबर आजम के समर्थन में ट्वीट करना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, पीसीबी ने टीम से निकाला, चेयरमैन ने खुलेआम दी धमकी