Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: Rohit Sharma ने वनडे में बतौर ओपनर पूरे किए 9,000 रन, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली का टूट गया रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 08:16 PM (IST)

    चैपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्‍होंने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए। अपनी इस पारी में रोहित ने 3 चौके के साथ ही 1 छक्‍का जड़ा। मैच में 1 रन बनाते ही रोहित के वनडे में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे हुए।

    Hero Image
    शाहीन शाह ने रोहित शर्मा को किया बोल्‍ड। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दुबई में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

    उन्‍होंने 133.33 की स्‍ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 20 रन बनाए। अपनी इस पारी में रोहित ने 3 चौके के साथ ही 1 छक्‍का भी लगाय। शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को बोल्‍ड किया।

    1 रन बनाते ही रचा इतिहास

    मुकाबले में 1 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले ओपनर बन गए। उन्‍होंने वनडे की 181 पारियों में यह कारनामा किया है। इसके साथ ही रोहित ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। सचिन ने वनडे की 197 पारियों में 9000 रन बनाए थे। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली है जिन्‍होंने 231 पारियों में 9000 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे में रोहित के आंकड़े

    रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अब तक 183 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान हिटमैन ने 54.99 की औसत से 9019 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक खेले 270 वनडे की 262 पारियों में 11049 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा की औसत 48.88 की और स्‍ट्राइक रेट 92.80 की रही है। वनडे में रोहित ने 57 फिफ्टी के साथ ही 32 सेंचुरी भी लगाई हैं।

    पाकिस्‍तान ने बनाए 241 रन

    • मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई।
    • साउद शकील ने सबसे ज्‍यादा 62 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्‍मद रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन की पारी खेली।
    • भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए। साथ ही हार्दिक पांड्या ने 2 और राणा, अक्षर, जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
    • जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Virat Kohli बने भारत के सबसे सफल फील्‍डर, तोड़ डाला मोहम्मद अजहरुद्दीन का महारिकॉर्ड

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेकर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, महान कप्‍तान के क्‍लब में मारी एंट्री