Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root के लिए काल बने Ravindra Jadeja, इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने बार कर चुके हैं शिकार

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 06:03 PM (IST)

    टीम के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट के लिए काल बन गए हैं। जडेजा तीनों फॉर्मेट में जो रूट को दूसरे सबसे ज्‍यादा बाद आउट करन वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं। जडेजा ने इस मामले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। जडेजा ने जो रूट को अब तक 13 बार आउट किया है।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने जो रूट को बनाया शिकार। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट के लिए काल बन गए हैं। जडेजा तीनों फॉर्मेट में रूट को दूसरे सबसे ज्‍यादा बाद आउट करने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने इस मामले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। जडेजा ने जो रूट को अब तक 13 बार आउट किया है। वहीं पैट कमिंस इस लिस्‍ट में टॉप पर हैं। कमिंस ने रूट को अब तक सभी प्रारूप मे 14 बार अपना शिकार बनाया है।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट

    • पैट कमिंस: 14 बार
    • रवीन्द्र जड़ेजा: 13 बार
    • जसप्रीत बुमराह: 13 बार
    • जोश हेजलवुड: 13 बार
    • ट्रेंट बोल्ट: 12 बार
    • मिचेल स्टार्क: 11 बार

    जो रूट ने बनाए 69 रन

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे में रवींद्र जडेजा ने जो रूट को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। रूट अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। उन्‍होंने 6 चौकों की बदौलत 72 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। जडेजा ने वनडे की 11 पारियों में जो रूट को 5 बार आउट किया है। भारतीय ऑलराउंडर की 147 गेंदों पर जो रूट ने 126 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: India vs England: बॉल के पीछे चीते की रफ्तार से भागे Shubman Gill, फिर लगाई छलांग; लपका अविश्वसनीय कैच- Video

    रूट ने भी बनाया खास रिकॉर्ड

    इतना ही नहीं मुकाबले में जो रूट ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रूट वनडे में सबसे ज्‍यादा 50 प्‍लस स्‍कोर बनाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बन गए हैं। रूट ने वनडे में अब तक 56 बार यह कारनामा किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इयोन मोर्गन ने वनडे में 55 बार पचास प्‍लस स्‍कोर किया था।

    वनडे में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

    • 56 बार: जो रूट
    • 55 बार: इयोन मोर्गन
    • 39 बार: इयान बेल
    • 38 बार: जोस बटलर
    • 34 बार: केविन पीटरसन

    जडेजा ने 3 विकेट चटकाए

    रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्‍होंने दूसरे वनडे में 10 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्‍होंने 3.50 की इकॉनमी से 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। नागपुर में खेले गए पहले वनडे में रवींद्र जडेजा ने जो रूट को LBW आउट किया था। इस मैच में भी जडेजा के खाते में 3 विकेट आए थे।

    ये भी पढ़ें: Harshit Rana पर बुरी तरह भड़के कप्‍तान Rohit Sharma, बीच मैदान में ही लगा दी क्‍लास