Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल पहले MS Dhoni की टीम के खिलाफ Yuvraj Singh ने खेली थी ऐतिहासिक पारी, युवा बल्‍लेबाज ने उसे तोड़ डाला

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 06:00 AM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 25 साल पहले यानी 1999 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए बिहार के खिलाफ 358 रन की मैराथन पारी खेली थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी बिहार टीम का हिस्‍सा थे। अब एक युवा बल्‍लेबाज ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। इस बल्‍लेबाज ने अपनी पारी से इतिहास रच दिया है।

    Hero Image
    युवराज सिंह ने बिहार के खिलाफ 358 रन की पारी खेली थी (Pic Courtesy- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी ने सोमवार को अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के खिलाफ 636 गेंदों में नाबाद 404 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर के युवराज सिंह के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 1999 में पंजाब के लिए खेलते हुए बिहार के खिलाफ 358 रन की पारी खेली थी। बिहार की टीम में तब महेंद्र सिंह धोनी भी खेले थे। वैसे, भारत की प्रमुख अंडर-19 घरेलू इवेंट में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने महाराष्‍ट्र की तरफ से असम के खिलाफ 451* रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें: Prakhar Chaturvedi ने किया ब्रायन लारा जैसा कमाल, घरेलू क्रिकेट में खेली ऐतिहासिक पारी

    बीसीसीआई ने किया पोस्‍ट

    बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये जानकारी दी कि चतुर्वेदी ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान 46 चौके और तीन छक्‍के जड़े। बीसीसीआई ने पोस्‍ट किया, ''कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन बनाए।'' चतुर्वेदी की पारी की बदौलत कर्नाटक ने मुंबई के 380 रन के जवाब में 890/8 का स्‍कोर बनाया। यह मुकाबला कर्नाटक की पहली पारी की बढ़त के साथ ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।

    प्रखर चतुर्वेदी के 400 रन का आंकड़ा पार करने के बाद मैच समाप्‍त की घोषणा की गई। हर्षिल धमानी (179) ने भी कर्नाटक के लिए उम्‍दा योगदान दिया।

    लारा की दिलाई याद

    प्रखर चतुर्वेदी ने फाइनल मुकाबले में नाबाद 404 रन बनाकर वेस्‍टइंडीज के पूर्व महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा की याद दिलाई। लारा ने 2005 में इंग्‍लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे। लारा इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज हैं। प्रखर चतुर्वेदी ने लारा जैसा कमाल दिखाया और क्रिकेट फैंस की उनसे उम्‍मीदें बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें: 'गुजरात टाइटंस में नौकरी के लिए आशीष नेहरा से पूछा, लेकिन उन्‍होंने मना कर दिया', Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा