'गुजरात टाइटंस में नौकरी के लिए आशीष नेहरा से पूछा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया', Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि उन्हें गुजरात टाइटंस टीम से नौकरी नहीं मिली। युवराज सिंह ने संकेत दिया कि वो आईपीएल टीम के मेंटर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा से बातचीत की थी लेकिन बाद में उन्हें मना कर दिया गया। युवराज सिंह ने 132 आईपीएल मैचों में 2750 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें गुजरात टाइटंस ने कोई पद देने से इंकार कर दिया। किसी आईपीएल टीम का मेंटर बनने के संकेत देने वाले युवराज सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा से बातचीत की, लेकिन बाद में उन्हें मना कर दिया गया।
युवराज सिंह आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वो पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 132 आईपीएल मैचों में 2750 रन बनाए, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन था।
युवराज सिंह ने क्या कहा
देखते हैं कि मुझे क्या मौका मिलेगा। मगर मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं। एक बार उनका स्कूल शुरू हो गया, तो मेरे पास ज्यादा समय रहेगा। तब मैं कोचिंग चुन सकता हूं। मुझे युवा लड़कों के साथ काम करना पसंद है। विशेषकर अपने राज्य के युवाओं के साथ। मुझे लगता है कि मेंटरिंग ऐसी चीज है, जो मुझे करना पसंद है। निश्चित ही मैं एक आईपीएल टीम का मेंटर बनना चाहता हूं। मेरा इस पर ध्यान है।
मैंने पद के लिए गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा से बातचीत की, लेकिन बाद में मना कर दिया गया। देखते है कहीं, ओर जगह मिलती है। मगर इस समय मुझे संतुलित करना पड़ता है। तो आने वाले सालों में क्रिकेट को कुछ लौटाना चाहू तो युवाओं को बेहतर करने में मदद करूंगा। मैं बहुत योगदान से सकता हूं।
भारत को खिताब की तलाश
युवराज सिंह ने भारतीय टीम में मेंटरशिप भूमिका निभाने में भी दिलचस्पी दिखाई है। भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार लंबे समय से कर रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई। भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने का मौका है। टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।