Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'R Ashwin डिजर्व नहीं करते हैं T20 और ODI टीम में जगह, बैटिंग में क्या ही करते हैं', Yuvraj Singh का भारतीय स्पिनर को लेकर सनसनीखेज बयान

    युवराज सिंह ने आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। युवी का कहना है कि अश्विन वनडे और टी-20 टीम में जगह डिजर्व नहीं करते हैं। अश्विन ने भारत की ओर से अब तक कुल 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान अश्विन 72 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय स्पिनर का फटाफट क्रिकेट में इकॉनमी में 6.90 का रहा है।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    युवराज सिंह ने अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। फोटो क्रेडिट- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आर अश्विन (R Ashwin) की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में की जाती है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 490 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इस फॉर्मेट में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। हालांकि, भारतीय स्पिनर पिछले कुछ सालों में वनडे और टी-20 टीम से लगातार अंदर-बाहर होता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अश्विन को व्हाइट बॉल में भी पर्याप्त मौके देने की वकालत की है। हालांकि, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि अश्विन वनडे और टी-20 टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं।

    वनडे-टी-20 टीम में जगह के हकदार नहीं हैं अश्विन

    भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि अश्विन वनडे और टी-20 टीम में जगह के हकदार नहीं हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा, "अश्विन एक महान गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह वनडे और टी-20 टीम में जगह के हकदार नहीं हैं। वह गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, पर वह बल्लेबाजी में क्या ही करते हैं? या फिर फील्डर के तौर पर क्या ही करते हैं? टेस्ट टीम में जाहिर तौर पर उनको टीम में होना चाहिए, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरा मानना है कि वह जगह डिजर्व नहीं करते हैं।"

    कैसा है अश्विन का टी-20 में रिकॉर्ड

    रविचंद्रन अश्विन ने भारत की ओर से अब तक कुल 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान अश्विन 72 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय स्पिनर का फटाफट क्रिकेट में इकॉनमी में 6.90 का रहा है। अश्विन दो बार एक मैच में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। अश्विन ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था।

    यह भी पढ़ेंIND vs AFG: 'वो मुझे मेरी याद दिलाते...' Yuvraj Singh हुए भारत के इस युवा बैटर के मुरीद; बताया टीम इंडिया का नया फिनिशर

    वनडे में अश्विन का रिकॉर्ड

    वनडे क्रिकेट में अश्विन भारत की ओर से 116 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 156 विकेट चटकाए हैं। अश्विन का एकदिवसीय क्रिकेट में इकॉनमी 4.93 का रहा है। बल्लेबाजी में अश्विन ने 50 ओवर की क्रिकेट में 707 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन उनको सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था।