Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prakhar Chaturvedi ने किया ब्रायन लारा जैसा कमाल, घरेलू क्रिकेट में खेली ऐतिहासिक पारी

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:03 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी का फाइनल सोमवार 15 जनवरी को KSCA ग्राउंड कर्नाटक में आयोजित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली पारी में 380 रन बनाए। आयुष महात्रे ने 145 रन की शानदार पारी खेली। वहीं आयुष सचिन ने 73 रन का योगदान दिया। हार्दिक राज ने चार विकेट चटकाए थे।

    Hero Image
    Prakhar Chaturvedi ने एक पारी में बनाए 404 रन। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई के अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के फाइनल में कर्नाटक के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। मुंबई के खिलाफ खेलते हुए कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने नाबाद 404 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत प्रखर ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) का कारनामा कर दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी का फाइनल सोमवार, 15 जनवरी को KSCA ग्राउंड कर्नाटक में आयोजित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली पारी में 380 रन बनाए। आयुष महात्रे ने 145 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, आयुष सचिन ने 73 रन का योगदान दिया। हार्दिक राज ने चार विकेट चटकाए थे।

    कर्नाटक ने बनाए 890 रन

    380 रन के जवाब में उतरी कर्नाटक की टीम ने दमदार शुरुआत की। ओपनर प्रखर चतुर्वेदी और कार्तिक एस. यू ने पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। कार्तिक 50 रन बनाकर आउट हुए। एक छोर पर टिके प्रखर ने हर्षिल धर्माणी (169) के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 400 तक लेकर गए। प्रखर अंत तक नाबाद रहे और 404 रन की पारी खेली। प्रखर ने अपनी पारी के दौरान 638 गेंद का सामना करते हुए 46 चौके और 3 छक्के जड़े। कर्नाटक ने 890 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

    यह भी पढे़ं- Shweta Sehrawat ने जड़ा दोहरा शतक, मंधाना को छोड़ा पीछे; रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

    ब्रायन लारा जैसा कमाल

    बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाजा हैं। इसके अलावा उन्होंने 1994 में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशॉयर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन बनाए थे। अब भारतीय घरेलू क्रिकट में प्रखर चतुर्वेदी ने एक पारी में 400 रन जड़कर ब्रायन लारा का कमाल दोहरा दिया है।

    कौन है प्रखर चतुर्वेदी?

    प्रखर चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले के देवकठिया गाँव के चौबे परिवार से हैं। उनके पूर्वज देवकठिया में रहते थे और बाद में उनके पिताजी, संजय कुमार चतुर्वेदी, जो एक इंजीनियर हैं, ने बैंगलोर में रहने लगे। प्रखर बैंगलोर में पैदा हुए थे और वहां बड़े हुए। उन्होंने क्रिकेट खेलना 9 साल की आयु में शुरू किया। प्रखर ने अपनी कोचिंग रंजन सर के मार्गदर्शन में ली।

    राहुल द्रविड़ से मिल रहा मार्गदर्शन

    प्रखर ने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न आयु श्रेणियों में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में प्रखर अपनी कोचिंग सिक्स क्रिकेट में ले रहे हैं और उन्हें भारत के कोच राहुल द्रविड़ से मार्गदर्शन मिल रहा है।

    प्रखर की पढ़ाई

    प्रखर की पढ़ाई विब्ग्योर हाई और डी पीस ईस्ट बैंगलोर में हुई थी। उन्होंने अपनी 12वीं में गणित और अर्थशास्त्र के साथ पूरा किया और वर्तमान में एमिटी विश्वविद्यालय में बीए अर्थशास्त्र में नामांकित हैं।

    यह भी पढ़ें- फेक वीडियो का शिकार हुए Sachin Tendulkar, सरकार और पुलिस से की कार्रवाई की मांग, ऐप के गलत इस्तेमाल को लेकर जमकर निकाली भड़ास