Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA: Phil Salt ने खेली अपने T20I करियर की बेस्‍ट पारी, 39 गेंदों में शतक ठोककर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:51 AM (IST)

    Phil Salt T20I records इंग्‍लैंड के ओपनर फिल सॉल्‍ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सॉल्‍ट ने मैनचेस्‍टर में खेले गए मुकाबले में केवल 39 गेंदों में सैकड़ा जड़ा और वो सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बने। सॉल्‍ट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर भी बनाया।

    Hero Image
    फिल सॉल्‍ट ने 39 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के ओपनर फिल सॉल्‍ट ने शुक्रवार को रिकॉर्ड्स बुक को तहस-नहस करके रख दिया। सॉल्‍ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्‍टर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। दांए हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और आठ छक्‍के जड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉल्‍ट की पारी के दम पर इंग्‍लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 304/2 का स्‍कोर बनाया। यह टी20 इंटरनेशनल में पहला मौका रहा, जब इंग्‍लैंड ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्‍लैंड ने 146 रन से मैच जीता। इंग्‍लैंड की टी20 प्रारूप में रन के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत रही।

    फिल सॉल्‍ट को उनकी आतिशि पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के दौरान सॉल्‍ट ने कई कीर्तिमान स्‍थापित किए और कई रिकॉर्ड्स चकनाचूर किए। चलिए इन पर गौर करते हैं।

    सबसे तेज T20I शतक

    फिल सॉल्‍ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 39 गेंदों में शतक जमाया। इस तरह वो T20I में सबसे तेज शतक जमाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बने। सॉल्‍ट ने लियाम लिविंगस्‍टन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ 2021 में नॉटिंघम में 42 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था।

    सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर

    फिल सॉल्‍ट ने नाबाद 141 रन बनाए जो कि इंग्‍लैंड की तरफ से T20I में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। सॉल्‍ट ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले 2023 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सॉल्‍ट ने 119 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सॉल्‍ट का ही सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर रहा।

    सूर्या की बराबरी

    फिल सॉल्‍ट ने अपने T20I करियर का चौथा शतक जमाया। उन्‍होंने अपने T20I करियर के 45वें मैच में चार सैकड़े पूरे किए। इस तरह सॉल्‍ट ने सूर्यकुमार यादव की बराबरी की। सूर्या के भी टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार शतक हैं। रोहित शर्मा और ग्‍लेन मैक्‍सवेल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच-पांच शतक हैं।

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: फिल सॉल्‍ट का तूफानी शतक, इंग्‍लैंड ने T20I में 300 का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर

    यह भी पढ़ें- England की तगड़ी बेइज्जती, अफ्रीकी शेरों ने घर में घुसकर रौंदा; बारिश के बावजूद मैच ने रोमांच की हदें की पार