Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA: फिल सॉल्‍ट का तूफानी शतक, इंग्‍लैंड ने T20I में 300 का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:24 AM (IST)

    फिल सॉल्‍ट (141*) के तूफानी शतक की बदौलत इंग्‍लैंड ने पहली बार T20I मैच में 300 रन का आंकड़ा पार किया। हैरी ब्रूक के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने मैनचेस्‍टर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से मात दी। इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।

    Hero Image
    फिल सॉल्‍ट सबसे तेज T20I शतक जमाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यह कोई मामूली मैच नहीं है। क्रिकेट फैंस लंबे समय तक इंग्‍लैंड के इस कारनामे को याद रखेंगे। हैरी ब्रूक के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार किया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 304 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड को इतने बड़े लक्ष्‍य तक पहुंचाने में अहम भूमिका ओपनर फिल सॉल्‍ट की रही, जिन्‍होंने केवल 60 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्‍के की मदद से नाबाद 141 रन बनाए। सॉल्‍ट का साथ अनुभवी जोस बटलर ने निभाया, जिन्‍होंने 30 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्‍के की मदद से 83 रन बनाए। 305 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई।

    दक्षिण अफ्रीका ने झेला गम

    जी हां, यह एक टी20 इंटरनेशनल मैच की सच्‍ची पटकथा है। मैनचेस्‍टर में दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उन्‍हें शायद ही अंदाजा था कि यह फैसला जिंदगीभर उन्‍हें दर्द पहुंचाएगा।

    इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम ने 146 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। प्रोटियाज टीम ने पहला टी20 डीएलएस के आधार पर 14 रन से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच नॉटिंघम में रविवार को खेला जाएगा।

    सॉल्‍ट और बटलर की आतिशबाजी

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड को ओपनर्स फिल सॉल्‍ट और जोस बटलर ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। बीजोर्न फॉर्टूइन ने बटलर को स्‍टब्‍स के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई।

    सॉल्‍ट फिर भी नहीं रुके और प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्‍हें जैकब बेथेल (26) का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके इंग्‍लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया। फॉर्टूइन ने बेथेल को यानसेन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

    सॉल्‍ट के रिकॉर्ड

    यहां से सॉल्‍ट और कप्‍तान हैरी ब्रूक (41*) ने टीम को 300 रन के पार लगाया। ब्रूक ने 21 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। इंग्‍लैंड ने 304/2 का स्‍कोर बनाया। फिल सॉल्‍ट इस पारी में छा गए। वह T20I में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक व्‍यक्तिगत बनाने वाले बल्‍लेबाज बने।

    सॉल्‍ट ने केवल 39 गेंदों में शतक जमाया। वो T20I में इंग्‍लैंड के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। सॉल्‍ट ने लियाम लिविंगस्‍टन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2021 में नॉटिंघम में पाकिस्‍तान के खिलाफ 42 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था। वहीं, इंग्‍लैंड दुनिया का तीसरा देश बन गया है, जिसने T20I में 300 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। जिंबाब्‍वे (344/4) और नेपाल (314/3) इससे पहले यह कमाल कर पाएं हैं।

    दक्षिण अफ्रीका हुआ शर्मसार

    बहरहाल, 305 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को कप्‍तान एडेन मार्करम (41) और रेयान रिकलटन (20) ने 50 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरुआत दिलाई। आर्चर ने रिकलटन को डॉसन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। पहला विकेट गिरते ही प्रोटियाज टीम का पतन शुरू हो गया।

    हुआन डी प्रीटोरियस (2), डेवाल्‍ड ब्रेविस (4), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (23), डोनोवान फरेरा (23), मार्को यानसेन (0) फटाफट पवेलियन लौट गए। बीजोर्न फॉर्टूइन (32) ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन अन्‍य कोई बल्‍लेबाज नहीं चला। प्रोटियाज टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्‍लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट झटके। सैम करन, विल जैक्‍स और लियाम डॉसन को दो-दो विकेट मिले। आदिल राशिद के खाते में एक विकेट आया।

    निर्णायक मुकाबले से मिलेगा विजेता

    इंग्‍लैंड ने 146 रन से मुकाबला जीता। यह T20I में रन के अंतर से इंग्‍लैंड की सबसे बड़ी जीत रही तो दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार। इस रिकॉर्ड से भरे मैच में इंग्‍लैंड विजेता बना। अब दोनों टीमें रविवार को नॉटिंघम में सीरीज जीतने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।

    यह भी पढ़ें- England की तगड़ी बेइज्जती, अफ्रीकी शेरों ने घर में घुसकर रौंदा; बारिश के बावजूद मैच ने रोमांच की हदें की पार

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम पर लगा 'ग्रहण', इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ वनडे में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड