Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    England की तगड़ी बेइज्जती, अफ्रीकी शेरों ने घर में घुसकर रौंदा; बारिश के बावजूद मैच ने रोमांच की हदें की पार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:03 AM (IST)

    ENG vs SA कार्डिफ में खेले गए पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया। बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 97 रन बनाए। बारिश के बाद मैच 5-5 ओवर का कर दिया गया जिसमें इंग्लैंड को 69 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 54 रन बना सकी। DLS के तहत अफ्रीका ने जीत हासिल की।

    Hero Image
    ENG vs SA 1st T20I: अफ्रीका की 14 रन से जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ENG vs SA 1st T20I Match Report: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टी20I मैच में 14 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मुकाबला बारिश से बाधित रहा, जहां मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 7.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद बारिश की वजह से ये मैच 5-5 ओवर का खेलने का फैसला लिया था। इंग्लैंड को लक्ष्य 69 रन का मिला, लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं सकी। इंग्लिश टीम की तरफ से सिर्फ जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए और टीम 5 ओवर में 54 रन ही बना सकी। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम को इस मैच में DLS मैथड की वजह से 14 रन से जीत मिली।

    ENG vs SA 1st T20I: अफ्रीका की 14 रन से जीत

    दरअसल, ENG vs SA के बीच खेले गए पहले T20I मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान एडन मार्करम ने 28 रन बनाए, जो कि टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन की पारी रही। मार्कम ने दूसरे विकेट के लिए लुआन-द्रे प्रेटोरियस के साथ मिलकर 32 रन की साझेदारी की।

    डेवाल्ड ब्रेविस और डॉनावन फरेरा की जोड़ी ने 15 गेंद पर 36 की साझेदारी बनाई, लेकिन इसके बाद कार्डिफ में बारिश ने दस्तक दी। स्कोरबोर्ड पर 7.5 ओवर में 97 रन लग चुके थे और विकेट 5 गिर गए थे।

    काफी देर तक बारिश की वजह से मैच रुका रहा और फिर डकवर्थ लुईस मेथड लागू हुआ, जिसमें रनों के लिहाज से बड़ा टारगेट 5 ओवर में इंग्लैंड को मिला। इंग्लैंड के सामने 5 ओवर में 69 रन का टारगेट था। पावरप्ले के सिर्फ 1.3 ओवर ही थे।

    69 रन का इंग्लिश टीम को मिला टारगेट

    इसके जवाब में इंग्लैंड (England National Cricket Team) की टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर फिल सॉल्ट पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही डक आउट हुए। कगिसो रबाडा ने उन्हें मफाका के हाथों कैच आउट कराया।

    फिर जोस बटलर ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी ली और 11 गेंदों में 25 रन जरूर बनाए। बाद में सैम करन ने 3 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन जकैब बेथेल, हैरी ब्रूक, टॉम बैंटन फेल रहे। टीम ने इस तरह 5 ओवर में 5 विकेट खोकर 54 रन ही बनाए और ये मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम पर लगा 'ग्रहण', इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ वनडे में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें- ENG vs SA: Jacob Bethell ने जड़ा क्रिकेट करियर का पहला शतक, जो रूट ने भी किया बड़ा कमाल