Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: नीतीश-सुंदर ने बनाई रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप, मेलबर्न में रनों की लगाई बौछार; कंगारुओं का हाल बेहाल

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 11:37 AM (IST)

    Nitish Kumar Reddy Washington Sundar Partnership नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंगर ने ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए भारत के लिए पार्टनरशिप का र ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs AUS: Nitish Reddy और Washington Sundar ने बनाई रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nitish Kumar Reddy Washington Sundar Partnership: मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार साझेदारी कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दोनों ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 16 साल में पहला मौका है जब भारत के लिए 8वें विकेट के लिए खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच में ये बड़ी साझेदारी की। नीतीश और सुंदर की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत फॉलोऑन के खतरे से बच पाया। इन दोनों की जोड़ी ने रन की पार्टनरशिप के चलते सचिन-भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

    Nitish Kumar Reddy और Washington Sundar के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

    नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर (Nitish Kumar Reddy and Washington Sundar Partnership) ने मेलबर्न टेस्ट में भारत की पहली पारी में पूरी टेस्ट मैच वाली पारी खेली। इस पिच पर जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, पंत-जडेजा कोई भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सका, तो वहीं युवा खिलाड़ियों ने महफिल लूट ली।

    पहले यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर 82 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीतीश-सुंदर ने ऐसा धीरज दिखाया और गेंदों क सामना करते हुए शानदार साझेदारी की। इन दोनों की पार्टनरशिप ने भज्जी-अनिल कुंबले की पार्टनरशिप की याद दिलाई, जो साल 2008 में बनी थी।

    यह भी पढ़ें: फ्लावर नहीं फायर हूं... Nitish Kumar Reddy ने 'पुष्पा' स्टाइल में मनाया पहले अर्धशतक का जश्न, Video देख झूम उठे फैंस

    भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में 8वें विकेट के लिए अब तक सबसे बड़ी साझेदारी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने साल 2008 में 129 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने 2008 में 107 रन की साझेदारी किसी टेस्ट मैच में बनाई थी, लेकिन नीतीश-सुंदर ने उस साझेदारी को तोड़ डाला। दोनों के बीच 127 रन की साझेदारी बनी।

    इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए नंबर 8 पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पूर्व बारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2008 में नंबर-8 पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट का बेस्ट स्कोर बनाया था।

    भारत की बेस्ट 8th विकेट पार्टनरशिप (ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच)

    • सचिन तेंदुलकर- हरभजन सिंह- 2008- 129 रन की साझेदारी
    • वॉशिंगटन सुंदर- नीतीश रेड्डी- 2024- 127 रन की साझेदारी
    • हरभजन सिंह- अनिल कुंबले- 2008- 107 रन की साझेदारी
    • रॉजर बिन्नी-सुनील गावस्कर- 1995- 76 रन की साझेदारी

    यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy का याद रख लो नाम... कंधे पर चोट लगने के बावजूद ठोकी करियर की पहली फिफ्टी, फैंस बोले- फ्यूचर स्टार..

    नंबर 8 पर बेस्ट स्कोर ( भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट)

    • नीतीश रेड्डी, 2024- 88* रन
    • अनिल कुंबले, 2008- 87 रन
    • रवींद्र जडेजा, 2019- 81 रन
    • शार्दुल ठाकुर, 2021- 67 रन