Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar Reddy का याद रख लो नाम... कंधे पर चोट लगने के बावजूद ठोकी करियर की पहली फिफ्टी, फैंस बोले- फ्यूचर स्टार..

    मेलबर्न की जिस पिच पर रोहित शर्मा विराट कोहली केएल राहुल ऋषभ पंत जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी रन बनाने को संघर्ष करते हुए नजर आए तो युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने जहां 118 गेंदों पर 82 रन की पारी खेलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई तो फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने पंत के आउट होने के बाद टीम की पारी को संभाला।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 28 Dec 2024 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में ठोकी अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेलबर्न की जिस पिच पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी रन बनाने को संघर्ष करते हुए नजर आए तो युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने जहां 118 गेंदों पर 82 रन की पारी खेलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई, तो फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने पंत के आउट होने के बाद टीम की पारी को संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर की पहली फिफ्टी ठोकी। उन्होंने ये साबित कर दिखाया कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुनकर सेलेक्शन कमेटी ने सही फैसला लिया। नीतीश के मेलबर्न में फिफ्टी जड़ने के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

    Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में ठोकी अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी

    दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy hits his Maiden Test Fifty) ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। भारत की तरफ से पहली पारी में खेलते हुए नीतीश ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनका टेस्ट का पहला अर्धशतक रहा, जो कि ऑस्ट्रेलिया में आया। साल के नीतीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दौरान ही भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया। उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट मैच खेलते हुए बल्ले से 222 रन बनाए। 

    Nitish Kumar Reddy को बीच मैदान कंधे पर लगी थी चोट

    मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पारी के 74वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Shoulder Injury) इंजर्ड हो गए थे। पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद उनके कंधे पर जाकर लगी। इस दौरान नीतीश को दर्द में देखा गया। नीतीश आंख बंद कर अपना दर्द को सहते हुए मैदान पर नजर आए। दर्द इतना था कि उन्होंने हाथ से बल्ला तक छोड़ दिया। तुरंत मैदान पर फिजियो की टीम आई और इसके बाद उन्होंने बैटिंग जारी रखी।

    Nitish Kumar Reddy ने 'पुष्पा' अंदाज में मनाया अपने अर्धशतक का जश्न

    नीतीश कुमार रेड्डी ने मिचेल स्टार्क के 83वें ओवर में 4 रन के साथ ही अपने 50 रन पूरे किए। अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ने के बाद नीतीश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बीच मैदान उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद फेमस साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। नीतीश ने अपने बल्ले से पुष्पा का मैं झुकेगा नहीं... वाला स्टाइल कॉपी किया।