Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लावर नहीं फायर हूं... Nitish Kumar Reddy ने 'पुष्पा' स्टाइल में मनाया पहले अर्धशतक का जश्न, Video देख झूम उठे फैंस

    Nitish Kumar Reddy Pushpa Style Celebration नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहली फिफ्टी जड़ने के बाद पुष्पा फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के स्टाइल में जश्न मनाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। नीतीश ने फिफ्टी रन बनाते ही अपने बैट से पुष्पा वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनका ये अंदाज देख फैंस खुश हो गए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 28 Dec 2024 08:52 AM (IST)
    Hero Image
    फ्लावर नहीं फायर हूं... Nitish Kumar Reddy ने 'पुष्पा' स्टाइल में मनाया अर्धशतक जड़ने का जश्न

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nitish Kumar Reddy Pushpa Style Celebration: 'मैं झुकेगा नहीं साला...' पुष्पा फिल्म के फेमस डायलॉग लोगों के जहन में ऐसे बस चुके हैं कि लोग इसे बोलने से बोर नहीं होते। हाल ही में मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने भी अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद कुछ ऐसा ही किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीतीश रेड्डी अपने बल्ले से 'पुष्पा' अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा हैं।

    Nitish Kumar Reddy ने 'पुष्पा' स्टाइल में मनाया अर्धशतक जड़ने का जश्न

    दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहली फिफ्टी जड़ने के बाद पुष्पा फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। नीतीश ने फिफ्टी रन बनाते ही अपने बैट से पुष्पा वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनका ये अंदाज देख फैंस खुश हो गए। 

    अल्लू का फिल्म में डायलॉग है 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं'। नीतीश ने भी खुद को 'फायर' साबित किया और अपनी बैटिंग से सुंदर के साथ मिलकर भारत को एक बार फिर से फॉलोऑन से बचाया।

    यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy का याद रख लो नाम... कंधे पर चोट लगने के बावजूद ठोकी करियर की पहली फिफ्टी, फैंस बोले- फ्यूचर स्टार..

    रेड्डी ने 80 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए, जिसमें एक छक्का और 4 चौके शामिल रहे। इस टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले नीतीश ने ये साबित कर दिखाया कि वह आने वाले समय में भारत के बेहतरीन ऑलराउडर के तौर पर अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं।

    भारत का टला फॉलोऑन का खतरा

    भारतीय टीम की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई हैं। दोनों ने मिलकर भारत के फॉलोऑन से बचाया। खबर लिखे जानें तक दोनों के बीच 78 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी हैं। सुंदर (33) और नीतीश (67) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।