Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने फिसड्डी निकले कीवी बल्‍लेबाज, 3 शर्मनाक रिकॉर्ड हुए दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 04:22 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने न्‍यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाजों को दूसरे वनडे में क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया। न्‍यूजीलैंड का प्रदर्शन इस कदर लचर रहा कि 3 शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम दर्ज हो गए हैं। जानिए न्‍यूजीलैंड ने कौन से 3 शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए।

    Hero Image
    IND vs NZ: मोहम्‍मद शमी ने फिन एलेन को क्‍लीन बोल्‍ड किया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत (India Cricket team) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के बीच रायपुर में दूसरा वनडे खेला जा रहा है। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों ने सरेंडर कर दिया है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उसकी पेस बैटरी ने एकदम सही साबित किया और कीवी बल्‍लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया। न्‍यूजीलैंड का लचर प्रदर्शन इस कदर रहा कि उसके नाम 3 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि न्‍यूजीलैंड की टीम का खाता भी नहीं खुला था कि मोहम्‍मद शमी ने फिन एलेन को बोल्‍ड करके मेहमान टीम के खेमे में खलबलि मचा दी। भारतीय तेज गेंदबाजों ने दिखाया कि ये तो बस शुरुआत है। मोहम्‍मद सिराज ने पारी के छठें ओवर में हेनरी निकोल्‍स (2) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। अगले ओवर में शमी ने अपनी ही गेंद पर डैरिल मिचेल (1) का शानदार कैच पकड़कर कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। फिर 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने डेवोन कॉनवे का अपनी गेंद पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

    इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर में कप्‍तान टॉम लैथम (1) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। 15 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली न्‍यूजीलैंड के नाम तीन शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए।

    # न्‍यूजीलैंड के शीर्ष पांच विकेट गिरने के बाद उसका सबसे कम स्‍कोर 15 रन रहा। इससे पहले 2001 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उसने 18 रन पर पांच विकेट गवाएं थे, जो उसका सबसे खराब रिकॉर्ड था।

    5वां विकेट गिरने के बाद न्‍यूजीलैंड का सबसे कम स्‍कोर

    • 15/5 बनाम भारत, रायपुर 2023 *
    • 18/5 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2001
    • 20/5 बनाम बांग्‍लादेश, मीरपुर 2010
    • 21/5 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, फरीदाबाद 2003

    # न्‍यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पांच विकेट गंवाने के बाद सबसे कम स्‍कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने द ओवल में पिछले साल 26 रन पर पांच विकेट गवाएं थे।

    भारत के खिलाफ 5 विकेट गिरने के बाद सबसे कम स्‍कोर

    • 15/5 न्‍यूजीलैंड, रायपुर 2023 *
    • 26/5 इंग्‍लैंड, द ओवल 2022
    • 29/5 पाकिस्‍तान, कोलंबो 1997
    • 30/5 जिंबाब्‍वे, हरारे 2005

    # टीम इंडिया के सामने किसी टीम का पावरप्ले में यह दूसरा सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा। भारत के खिलाफ पहले 10 ओवर में सबसे कम स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है।

    भारत के खिलाफ पहले 10 ओवर में सबसे कम स्‍कोर बनाने वाली टीमें

    • 14/4 श्रीलंका बनाम भारत (2008)
    • 15/4 न्‍यूजीलैंड बनाम भारत (2023*)
    • 18/2 वेस्‍टइंडीज बनाम भारत (2001)

    यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने अपने फॉलो थ्रू में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सन्‍न रह गए डेवोन कॉनवे, देखें वीडियो

    यह भी पढ़ें: गजब कप्तान हैं रोहित शर्मा, टॉस जीतने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन की वायरल हो गया वीडियो