Mohammed Shami से हो गई बड़ी चूक, IND Vs PAK मैच में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड; बुमराह भी छूट गए पीछे
Mohammed Shami भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ये ओवर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे लंबा ओवर था जबकि पूरे टूर्नामेंट का दूसरा सबसे लंब ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami Unwanted Record: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भारत-पाक मैच में हर किसी की निगाहें हैं। पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस तरह भारत की तरफ से पहला ओवर डालने मोहम्मद मी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरे।
इस मैच का पहला ओवर इतना लंबा चला कि शमी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 34 साल के शमी ने पाकिस्तान की पारी के पहले ओवर के लिए 11 गेंदें फेंकी, जिनमें से 5 गेंदें वाइड रही। इस तरह उन्होंने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कराया और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक मामले में भी पीछे छोड़ दिया।
Mohammed Shami ने फेंका भारत की ओर से Champions Trophy में सबसे लंबा ओवर
दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ये ओवर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे लंबा ओवर था, जबकि पूरे टूर्नामेंट का दूसरा सबसे लंबा ओवर था। शमी ने इस ओवर को पूरा करने के लिए 11 गेंदें डाली और इस तरह उन्होंने जसप्रीत बुमराह के 9 गेंदों के ओवर को पीछे छोड़ दिया, जो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डाला था।
IND Vs PAK: Mohammed Shami ने पहले ओवर में डाली 5 वाइड गेंदें
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Champions Trophy Longest Over) डालने आए। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और इमाम उल हक की जोड़ी क्रीज पर उतरी । इमाम ने मैच की पहली गेंद का सामना किया और पहली गेंद डॉट खिलाने के बाद दूसरी गेंद शमी ने वाइड, फिर दूसरी गेंद डॉट खिलाई तो तीसरी गेंद डॉट से पहले दो वाइड गेंदें फेंकी।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: टल गई अनहोनी... पहले ओवर में फेंकी लगातार पांच वाइड, फिर शमी हुए चोटिल; वापस आकर रफ्तार से डराया
चौथी गेंद पर इमाम ने सिंगल लिया। इसके बाद 5वीं गेंद डॉट फेंकी और छठी गेंद खिलाने से पहले फिर से बैक-टू-बैक वाइड गेंद डाली।
इस ओवर में शमी ने 6 रन खर्च किए और 5 वाइड रही। बता दें कि शमी, जो अपनी लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उन्होंने पिछले मैच में बांगलादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। वह रवींद्र जडेजा के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने और साथ ही 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले सबसे तेज गेंदबाज भी बने।
यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' मुकाबला, भारत से मिली हार तो Champions Trophy से होगा 'Goodbye'
Mohammed Shami बीच मैच में हुए इंजर्ड
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Injury) को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहले तीन ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। जब वह अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे तब उन्होंने टखने में कुछ समस्या महसूस हो रही थी। किसी तरह उन्होंने ये ओवर पूरा किया और इसके खत्म होते ही तुंरत उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि, शमी अब मैदान पर वापस आ चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।