Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami record: मोहम्‍मद शमी ने एकसाथ 6 दिग्‍गज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए हासिल की खास उपलब्धि

    IND vs NZ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। मोहम्‍मद शमी ने इसी के साथ वनडे क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की है। शमी ने एकसाथ 6 दिग्‍गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 21 Jan 2023 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    Mohammed Shami record: मोहम्‍मद शमी ने तीन विकेट लिए

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम (India Cricket team) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने शनिवार को न्‍यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में धारदार गेंदबाजी की और एक विशेष उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्‍मद शमी ने न्‍यूजीलैंड के तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्‍होंने पहले ओवर में फिन एलेन (Finn Allen) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद पारी के सातवें ओवर में डैरिल मिचेल (1) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने माइकल ब्रेसवेल (22) को अपना तीसरा शिकार बनाया।

    मोहम्‍मद शमी वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्‍मद शमी के 87 मैचों में 159 विकेट हो गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और मनोज प्रभाकर को पीछे छोड़ा। नेहरा के 120 वनडे में 157 विकेट हैं जबकि प्रभाकर ने 130 वनडे में 157 विकेट लिए। शमी ने इन दोनों दिग्‍गज गेंदबाजों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा।

    पता हो कि वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 271 मैचों में 337 विकेट लिए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 229 मैचों में 315 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। अजित अगरकर 191 मैचों में 288 विकेट के साथ इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। जहीर खान 200 मैचों में 282 विकेट के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। हरभजन सिंह 236 मैचों में 269 विकेट के साथ टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

    वैसे, मोहम्‍मद शमी वनडे इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में 67वें स्‍थान पर काबिज हैं। शमी के इससे पहले 86 मैचों में 156 विकेट थे। उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट लेते ही छह गेंदबाजों को एकसाथ पीछे छोड़ दिया। इसमें भारत के आशीष नेहरा (157 विकेट), इंग्‍लैंड के क्रिस वोक्‍स (157), भारत के मनोज प्रभाकर (157), वेस्‍टइंडीज के मैलकम मार्शल (157), पाकिस्‍तान के शोएब मलिक (158) और न्‍यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (158) शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने फिसड्डी निकले कीवी बल्‍लेबाज, 3 शर्मनाक रिकॉर्ड हुए दर्ज

    यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने अपने फॉलो थ्रू में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सन्‍न रह गए डेवोन कॉनवे, देखें वीडियो