Ranji Trophy Semi-final: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शतक जड़कर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने केरल के पहले बल्लेबाज
मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक की मदद से केरल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अजहरुद्दीन ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। वह रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में शतक जमाने वाले केरल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अजहरुद्दीन ने सलमान निजार (52) के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दूसरे दिन अजहरुद्दीन ने शतक जड़ा और केरल को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
मोहम्मद अजहरुद्दीन रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जमाने वाले केरल के पहले बल्लेबाज बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 176 गेंदों में 13 चौके की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने देसाई द्वारा किए पारी के 127वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन केरल को पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं।
बता दें कि नागपुर में मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पहली पारी 383 रन पर समाप्त हुई। जवाब में मुंबई की टीम संघर्ष कर रही है और खबर लिखे जाने तक उसने 52 ओवर में 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। मुंबई अभी विदर्भ के स्कोर से 230 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं।
केरल के संकटमोचक बने
बहरहाल, मोहम्मद अजहरुद्दीन जब क्रीज पर आए तब केरल की टीम 157/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। अजहरुद्दी ने पहले कप्तान सचिन बेबी (69) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। नागवासवाला ने बेबी को आर्या देसाई के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
यह भी पढ़ें: Ranji Round Up: मुंबई के गेंदबाजों ने की हद पार, विदर्भ ने उठाया खराब गेंदबाजी का फायदा, Karun Nair फिफ्टी से चूके
निजार के साथ केरल को किया मजबूत
इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन एक छोर पर डटे रहे और सलमान निजार (52) के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। अजहरुद्दीन और निजार ने छठे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की। विशाल जायसवाल ने सलमान निजार को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया।
अजहरुद्दीन अकेले लड़ा रहे किला
गुजरात के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना मोहम्मद अजहरुद्दीन डटकर कर रहे हैं। इस समय उनका साथ अहमद इमरान निभा रहे हैं। गुजरात की तरफ से अरजान नागवासवाला को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। प्रियजीतसिंह जडेजा, रवि बिश्नोई और विशाल जायसवाल के खाते में एक-एक विकेट आया।
खबर लिखे जाने तक केरल ने 163 ओवर में 6 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं। मोहम्मद अजरुद्दीन 130* और अहमद इमरान 20* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: 'एक रन' ने केरल को सेमीफाइनल में पहुंचाया, किसी तरह बचाई लाज, जम्मू-कश्मीर का टूटा दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।