Ranji Round Up: मुंबई के गेंदबाजों ने की हद पार, विदर्भ ने उठाया खराब गेंदबाजी का फायदा, Karun Nair फिफ्टी से चूके
घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने वाले करुण नायर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ अर्धशतक से चूक गए। हालांकि उनकी पारी ने विदर्भ को मजबूत करने में अहम रोल निभाया। वहीं एक और सेमीफाइनल में केरल के कप्तान सचिन बेबी ने गुजरात के खिलाफ टीम को संभाल लिया। इसमें मोहम्मद अजगरुद्दीन का उन्हें साथ मिला जिन्होंने शानदार पारी खेली।

पीटीआई, नागपुर: दानिश मालेवार के 79 रन और आरंभिक बल्लेबाज ध्रुव शोरे के 74 रन की मदद से मेजबान विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन गत चैंपियन मुंबई के विरुद्ध पांच विकेट पर 308 रन बना लिए। टेस्ट टीम में जगह बनाने का दावा फिर पुख्ता करने वाले करुण नायर ने 45 रनों की पारी खेली।
नायर को शिवम दुबे ने आउट किया, लेकिन गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने से खुश नहीं थे। हालांकि उन्होंने डीआरएस लिया, लेकिन निर्णय उनके पक्ष में नहीं रहा। दो बार की चैंपियन विदर्भ के लिए बड़ी साझेदारियां नहीं बन सकी लेकिन पहले दिन 88 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Ajinkya Rahane ने अपने संघर्षों के दिनों को किया याद, बोले- 'वो यादें अब भी दिमाग में बसी हुई हैं'
मुंबई ने 13 नो बॉल डाली
बाए हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 18 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं दुबे ने नौ ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए और उनमें से एक में सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। मुंबई को और सफलताएं नहीं मिल सकी क्योंकि नई गेंद संभालने वाले शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी विकेट लेने में नाकाम रहे।
ठाकुर ने 14 ओवर में 57 और मोहित ने 61 रन दिए। सुबह का सत्र शोरे के नाम रहा जिन्होंने मोहित की हाफ वाली पर पड़ रही गेंदों का पूरा फायदा उठाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रायस्टन डायस ने मुंबई को पहली सफलता दिलाते हुए अथर्व तायडे (चार) को आउट किया। दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज शोरे ने दूसरे विकेट के लिए पार्थ रेखांडे (23) के साथ 54 रन जोड़े। वह दुबे को ड्राइव लगाने के प्रयास में तीसरी स्लिप में सूर्यकुमार को कैच दे बैठे । इस सत्र में विदर्भ की खोज रहे मालेवार ने शोरे के साथ 51 रन जोड़े।
कप्तान सचिन बेबी ने केरल को संभाला
कप्तान सचिन बेबी के अविजित अर्धशतक से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन सोमवार को गुजरात के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 206 रन बनाए। बाएं हाथ के 36 वर्षीय बल्लेबाज सचिन बेबी ने 193 गेंद में आठ चौकों की मदद से 69 रन बनाए जिससे केरल ने पहली बार फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी।
सचिन बेबी को मोहम्मद अजहरुद्दीन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला जो 66 गेंद में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। अजहरुद्दीन को चिंतन गजा की दिन की अंतिम गेंद पर मैदानी अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर निर्णय उनके पक्ष में आया। गुजरात ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सफलता अर्जन नागवासवाला (39 रन पर एक विकेट), प्रियजीत सिंह जडेजा (33 रन पर एक विकेट) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (33 रन पर एक विकेट) को ही मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।