Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AUS: मिचेल स्टार्क ने बर्थडे पर दिया '700' का स्पेशल तोहफा, हासिल किया बड़ा मुकाम

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 09:33 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। अपने 35वें जन्मदिन पर उन्होंने फैंस को यह खास तोहफा दिया। स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को अपना 700वां शिकार बनाया। पहले टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 654 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 44 रन बना लिए हैं।

    Hero Image
    मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 35वें जन्मदिन एक खास उपलब्धि हासिल की। मिशेल स्टार्क ने गुरुवार को गॉल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन दिमुथ करुणारत्ने का विकेट लेकर अपना 700वां अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 साल के मिचेल स्टार्क ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 377 विकेट, वनडे में 244 और टी-20 में 79 विकेट लिए हैं। इस नई उपलब्धि ने उन्हें शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली के बाद ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। मिचेल ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 287 मैच खेले हैं।

    ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाज

    • शेन वार्न- 999
    • ग्लेन मैक्ग्राथ-948
    • ब्रेट ली- 718
    • मिचेल स्टार्क- 700*
    • मिचेल जॉनसन- 590

    ख्वाजा-स्मिथ और इंग्लिस का दमदार प्रदर्शन

    मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक और स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के शतकों की मदद से 654 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 44 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं। ओशादा फर्नांडो, करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज तीनों कम स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं।

    स्मिथ ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया अपना नाम

    गौरतलब हो कि पहले दिन स्मिथ ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया था। वह टेस्ट इतिहास के 15वें खिलाड़ी बने जिन्होंने 10 हजार रन पूरे किए और चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। हालांकि, फिलहाल वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के क्लब में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा स्मिथ ने टेस्ट करियर का 35वां शतक भी पूरा किया।

    यह भी पढे़ं- Usman Khawaja बन गए रन मशीन! श्रीलंकाई सरजमीं पर बना डाला एक और बड़ा रिकॉर्ड; रोहित आज तक नहीं कर पाए ऐसा

    यह भी पढे़ं- SL vs AUS: स्मिथ और ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर, वापसी के लिए श्रीलंका को करना होगा चमत्कार